अमित जोशी, संपादक
सतपुड़ा खबर (8962184030)
छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू अलर्ट: पोल्ट्री फार्म में H5N1 के 5 सैंपल पॉजिटिव, प्रभावित क्षेत्र में चिकन शॉप और पोल्ट्री फार्म बंद
छिंदवाड़ा। जिले के मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम बड़गोना जोशी (सालीमेटा) स्थित एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा) के पांच सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।
संक्रमित क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म और चिकन शॉप बंद
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी कर संक्रमित पोल्ट्री फार्म के 1 किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया है, जहां सभी चिकन शॉप और पोल्ट्री फार्म पूरी तरह बंद रहेंगे।
साथ ही 10 किलोमीटर की परिधि को सर्विलांस क्षेत्र घोषित किया गया है, जहां-
✅ सभी पोल्ट्री फार्म, बैकयार्ड पोल्ट्री, चिकन शॉप और अंडा दुकानों को प्रतिदिन डिसइंफेक्ट और सैनिटाइज किया जाएगा।
✅ संक्रमित क्षेत्र में पाई गई सभी मुर्गियों और उनके उत्पादों को पशु चिकित्सा विभाग और नगर निगम के सहयोग से नष्ट किया जाएगा।
✅ चिकन और पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग करेगा सैंपल जांच, होटल-ढाबों पर भी प्रतिबंध
स्वास्थ्य विभाग H5N1 पॉजिटिव क्षेत्र से जुड़े चिकन शॉप मालिकों, पशुपालकों और उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच करेगा।
➡ संक्रमित क्षेत्र के 1 किलोमीटर दायरे में स्थित सभी होटल और ढाबों में अगले 21 दिनों तक पोल्ट्री उत्पादों (चिकन, अंडे, मांसाहारी भोजन) की बिक्री पर रोक रहेगी।
जनता से प्रशासन की अपील
➡ कलेक्टर ने नागरिकों से पोल्ट्री और अंडे की दुकानों से दूर रहने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।
➡ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संक्रमण पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
👉 जनहित में सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
अमित जोशी, संपादक
सतपुड़ा खबर 8962184030
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें