गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

दयानंद हत्याकांड: 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, ट्रेडिंग विवाद में दी थी सुपारी

 अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा, 8962184030

दयानंद हत्याकांड: 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, 

ट्रेडिंग विवाद में दी थी सुपारी

बालाघाट: 29 दिसंबर को हुए दयानंद नगपुरे हत्याकांड में आखिरी फरार आरोपी रितेश माहुले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भरवेली थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी आरोपी को बुधवार को पकड़ा।

ट्रेडिंग विवाद में दी गई थी 3 लाख की सुपारी

मामले की जांच में सामने आया कि चिखला निवासी दयानंद नगपुरे की हत्या ट्रेडिंग में पैसे डबल करने के विवाद के चलते हुई थी। मुख्य आरोपी भार्गव सिहोरे ने अपने साथी हिमांशु बम्बुरे और रितेश माहुले के साथ मिलकर 3 लाख रुपए में सुपारी देकर हत्या कराई थी।

गला रेतकर की गई थी हत्या

तीन सुपारी किलर्सनिलेश सुलाखे, शंकर नगपुरे और कृष्णा नगपुरे ने तार से गला रेतकर दयानंद की हत्या की और शव को उसी की कार में छोड़ दिया।

गिरफ्तारी का पूरा घटनाक्रम

  • पुलिस ने पहले ही भार्गव सिहोरे और तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को गिरफ्तार कर लिया था।
  • 17 जनवरी को हिमांशु बम्बुरे भी पकड़ा गया, लेकिन रितेश माहुले फरार था।
  • थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धापेवाड़ा निवासी रितेश माहुले को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
  • अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक जयदीप सिंह भदौरिया सहित कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

✍🏻 अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा, 8962184030



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...