अमित जोशी, संपादक – सतपुड़ा खबर (8962184030)
आदिवासी क्षेत्र का विकास भाजपा में ही संभव – विधायक कमलेश शाह
बटकाखापा। अमरवाड़ा विधानसभा के आदिवासी अंचल में भाजपा सरकार के प्रयासों से विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विधायक कमलेश प्रताप शाह की मांग पर लगातार क्षेत्र को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। इसी कड़ी में विधायक शाह ने आज लगभग 1.50 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
विकास कार्यों का भूमिपूजन
विधायक कमलेश शाह ने विकास कार्यों के दूसरे दिन सर्वप्रथम ग्राम पंचायत पलानी के ग्राम डुंगरिया में 300 मीटर बाउंड्री वॉल (लागत – ₹15 लाख) का भूमिपूजन किया। इसके बाद ग्राम पंचायत सालाढाना में ग्रेवल सड़क निर्माण (लागत – ₹23 लाख) और पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसके उपरांत विधायक ग्राम आंचलकुंड पहुंचे, जहां ₹1 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया।
भाजपा ने दिया विकास को बढ़ावा
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश साहू ने कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि विधायक कमलेश शाह ने मुख्यमंत्री से मिलकर अमरवाड़ा, हर्रई, सिगोड़ी, छिंदी, बटकाखापा जैसे आदिवासी क्षेत्रों के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की मांग की, जिसे सरकार ने मंजूरी दी।
विधायक कमलेश शाह का संकल्प
विधायक कमलेश शाह ने कहा,
"अमरवाड़ा विधानसभा का समग्र विकास मेरा पहला उद्देश्य है और भाजपा सरकार में आकर यह सपना साकार होता दिख रहा है। मैं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने क्षेत्र की जरूरतों को प्राथमिकता दी है।"
विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थितजन
इस अवसर पर भाजपा मंडल बटकाखापा के रामदयाल महेंद्र सिंह उइके, बीरेंद्र सिंह ठाकुर, संजू साहू, मनाराम पंदाम, कैलाश बारसिया, सरपंच योगेंद्र ध्रुव, इंदू पटेल, रंजीत नामदेव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शंभू साहू, आनंद सूर्यवंशी, पूर्व जनपद सदस्य अधन मसकोले, हेमंत साहू सहित कई जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, माताएं एवं बहनें उपस्थित रहीं। सभी ने विधायक कमलेश शाह के प्रयासों की सराहना की।
ReplyForward |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें