भोपाल में महिला से दरिंदगी: होम ट्यूटर ने बनाया अश्लील वीडियो, धमकाकर किया शोषण
अमित जोशी, संपादक
📞 मोबाइल: 8962184030
भोपाल। ऐशबाग इलाके में एक 35 वर्षीय महिला के साथ उसके बच्चों को पढ़ाने वाले होम ट्यूटर ने शर्मनाक हरकत की। आरोपी शिक्षक ने महिला की निजी तस्वीरें और वीडियो चोरी-छिपे बना लिए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता ने रविवार रात थाने में मामला दर्ज कराया। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
ऐसे रची साजिश
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शहादत मिर्जा नाम का युवक पिछले कुछ महीने से उसके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने उनके घर आता था। इसी दौरान उसने महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें मोबाइल में कैद कर लीं। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देकर महिला को अपने जाल में फंसा लिया।
पैसे की भी मांग करने लगा
महिला ने बताया कि आरोपी ने आखिरी बार 30 जून को जबरन शोषण किया। इसके बाद उसने पैसों की मांग भी शुरू कर दी। तंग आकर महिला ने पति को सारी बात बताई और पुलिस से मदद ली।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सतपुड़ा ख़बर के सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं और सहयोगियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
कृपया ध्यान दें!
सतपुड़ा ख़बर समाचार पत्र में प्रकाशक/संपादक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार का भुगतान न करें।समाचार पत्र या विज्ञापन संबंधी लेन-देन केवल अधिकृत व्यक्ति से ही करें।
भुगतान आप निम्न माध्यम से ही करें:
🔷 PhonePe नंबर: 8962184030
🔷 सतपुड़ा ख़बर बैंक खाता संख्या: 029050100000042किसी भी फर्जी व्यक्ति से सावधान रहें।
🔷 अधिक जानकारी व सत्यापन के लिए संपर्क करें:
✍️ अमित जोशी, संपादक
📞 मोबाइल: 8962184030
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें