बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

फॉरेस्ट कर्मचारी ने की फायरिंग, एमपीईबी कर्मी गंभीर घायल

अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा 

 फॉरेस्ट कर्मचारी ने की फायरिंग,

 एमपीईबी कर्मी गंभीर घायल

छिंदवाड़ा के आमाझिरी में मंगलवार रात एक फॉरेस्ट कर्मचारी ने एमपीईबी के आउटसोर्सिंग कर्मचारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विवाद के बाद चली गोली

जानकारी के अनुसार, आमाझिरी हाईस्कूल के पास फॉरेस्ट विभाग का दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ओमकार सरेआम शराब के नशे में था। किसी विवाद के बाद उसने रिंकू रामकृष्ण वर्मा (32) पर तीन गोलियां चला दीं। गोली लगते ही रिंकू जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद राहगीरों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर मनन गोगिया ने बताया कि रिंकू को सीने, बाएं हाथ और जांघ में गोली लगी, लेकिन फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।


आरोपी फरार, एक सहयोगी गिरफ्तार

चौरई टीआई गणपत सिंह उईके के अनुसार, आरोपी ओमकार सरेआम वारदात के बाद अपने सहयोगी के साथ बाइक से फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और देर रात उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।

फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत है आरोपी

टीआई ने बताया कि आरोपी ओमकार सरेआम फॉरेस्ट विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है, जबकि घायल रिंकू रामकृष्ण वर्मा एमपीईबी में आउटसोर्सिंग कर्मचारी है। पुलिस अब मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...