अमित जोशी (संपादक )
सतपुड़ा खबर,8962184030
शिवाय अपहरण कांड: मुख्य आरोपी भोला गुर्जर शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार
अब तक 5 आरोपी पकड़े गए, दो की तलाश जारी
ग्वालियर के सीपी कॉलोनी से 13 फरवरी को अगवा किए गए 6 साल के शिवाय के अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी भोला गुर्जर को तिघरा रोड पर शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, एसआईटी ने दो अन्य आरोपियों मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर को धर दबोचा था।
फायरिंग के बाद दबोचा गया आरोपी
एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक, मुख्य आरोपी भोला गुर्जर ने ही शिवाय की मां की आंखों में मिर्ची डालकर बच्चे को बाइक पर बैठाया था। पुलिस को सूचना मिली कि वह तिघरा इलाके से भागने की फिराक में है। नाकाबंदी के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। उसे जेएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ अपहरण?
- 11 फरवरी को रची गई थी साजिश, लेकिन स्कूल की छुट्टी के कारण बदमाशों को वारदात टालनी पड़ी।
- 13 फरवरी को शिवाय को अगवा कर लक्ष्मणगढ़ के रास्ते मुरैना ले जाया गया।
- बच्चे को 6 घंटे तक एक मकान में छिपाकर रखा, लेकिन पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण आरोपी उसे काजी बसई गांव में छोड़कर भाग गए।
- गांव के एक रिक्शा चालक ने रोते हुए शिवाय को देखा और सरपंच को सूचना दी। वीडियो कॉल के जरिए परिजनों से पहचान करवाई गई और पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद किया।
7 बदमाशों की मिलीभगत, 5 गिरफ्तार
शिवाय के अपहरण में 7 बदमाश शामिल थे, जिनमें से 5 अब तक पकड़े जा चुके हैं।
✅ भोला गुर्जर (मुख्य आरोपी, शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार)
✅ बंटी गुर्जर और राहुल गुर्जर (मुरैना पुलिस द्वारा पकड़े गए)
✅ मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर (एसआईटी द्वारा गिरफ्तार)
🚨 अब भी फरार आरोपी:
- राहुल कंसाना (अपहरण के दौरान बाइक चला रहा था)
- धम्मू उर्फ धर्मेंद्र गुर्जर (आरोपियों की मदद कर रहा था)
पुरानी रंजिश बनी वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल गुर्जर और शिवाय के मामा गौरव उर्फ ढप्पू के बीच सोने के लेन-देन को लेकर पुरानी दुश्मनी थी।
- पहले राहुल ने गौरव के बेटे का अपहरण करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा।
- इसके बाद उसने शिवाय के अपहरण की योजना बनाई और एक करोड़ की फिरौती मांगने की साजिश रची, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण वह सफल नहीं हो सका।
पुलिस का बढ़ता शिकंजा
ग्वालियर पुलिस ने लगातार दबाव बनाकर मुरैना में बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की। सबसे पहले मुरैना पुलिस ने बंटी और राहुल को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा। इसके बाद एक-एक कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। अब पुलिस फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें