शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भोजन व्यवस्था पर विवाद: टॉयलेट के पानी के उपयोग का वीडियो वायरल, वेंडर पर जुर्माना

अमित जोशी (संपादक, सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा) 8962184030


 जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भोजन व्यवस्था पर विवाद: टॉयलेट के पानी के उपयोग का वीडियो वायरल, वेंडर पर जुर्माना

जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में 6 फरवरी को इंडियन सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ पेन (ISSP) द्वारा आयोजित वार्षिक कॉन्फ्रेंस के दौरान भोजन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एक वीडियो वायरल होने के बाद दावा किया जा रहा है कि आयोजन स्थल पर खाना टॉयलेट के लिए उपयोग किए जाने वाले पानी से पकाया गया। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने वेंडर पर जुर्माना लगाया और आयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

वीडियो वायरल, डीन ने किया कार्रवाई का ऐलान8 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें कर्मचारी टॉयलेट कमोड के पास लगे नल से पाइप के सहारे पानी लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने स्पष्ट किया कि इस पानी से खाना नहीं बनाया गया था, बल्कि बर्तन धोए गए थे। लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने आयोजकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए लिखित जवाब तलब किया और वेंडर पर आर्थिक दंड लगाया।

आयोजकों ने वीडियो की प्रामाणिकता पर उठाए सवालआयोजनकर्ता संस्था का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता संदिग्ध है और संभवतः इसे एडिट कर सॉफ्टवेयर या एआई की मदद से गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने जांच की मांग की है ताकि सच सामने आ सके।

क्या है पूरा मामला?6 फरवरी को मेडिकल कॉलेज के न्यू एकेडमिक ब्लॉक में आयोजित ISSP सेमीनार में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और डॉक्टर शामिल हुए थे। इसी दौरान उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम स्थल के नजदीक खाना पकाया जा रहा था, और आरोप है कि वहां टॉयलेट के नल से पानी लिया गया।

आगे की कार्रवाईमामले की जांच जारी है, और यह देखा जा रहा है कि वायरल वीडियो कितना प्रामाणिक है। डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने कहा कि दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।

अमित जोशी (संपादक, सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा) 8962184030




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...