रविवार, 23 फ़रवरी 2025

रामाकोना में महिला सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

                  

 अमित जोशी (संपादक )  सतपुड़ा खबर, 8962184030

 रामाकोना में महिला सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित,
 विकास कार्य ठप रहने से नाराज पंचों ने किया समर्थन


पांढुर्णा जिले के सौसर तहसील के रामाकोना ग्राम पंचायत में महिला सरपंच श्वेता गोहेल को पद से हटा दिया गया है। शनिवार को तहसीलदार भावना मालगाम की मौजूदगी में हुए अविश्वास प्रस्ताव में 15 पंचों ने उनके खिलाफ मतदान किया, जबकि उन्हें समर्थन में केवल 3 वोट मिले।

गांव में विकास कार्य नहीं होने से नाराज थे पंच

ग्राम पंचायत के उपसरपंच संतोष चौधरी और पंच मुन्ना सलाम ने बताया कि गांव में लंबे समय से कोई विकास कार्य नहीं हुआ, जिससे सभी पंच असंतुष्ट थे। ग्रामीणों की भी यही शिकायत थी कि बुनियादी सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

तहसीलदार ने की घोषणा, सरपंच पद रिक्त

तहसीलदार भावना मालगाम ने अविश्वास प्रस्ताव के नतीजों की आधिकारिक घोषणा की, जिसके बाद श्वेता गोहेल को सरपंच पद से हटा दिया गया। अब ग्राम पंचायत में नए सरपंच के चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...