अमित जोशी (संपादक )
सतपुड़ा खबर,8962184030
मेहरा डेहरिया समाज के पदाधिकारियों ने भवन में किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: डेहरिया मेहरा समाज छिंदवाड़ा की नवगठित कार्यकारिणी ने अपने सराहनीय कार्यों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाज भवन में वृक्षारोपण किया। समाज के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष लोकेश डेहरिया के नेतृत्व में इस पहल को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।
कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि हर बैठक के उपरांत वृक्षारोपण किया जाएगा, जिससे जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में सहायता मिलेगी। जिला अध्यक्ष लोकेश डेहरिया ने समाज के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें सचिव दिनेश डेहरिया, कोषाध्यक्ष टी.पी. डेहरिया, जिला उपाध्यक्ष ललित डेहरिया (छोरई), संजय डेहरिया (जुन्नारदेव), संरक्षक पी.आर. डेहरिया, महिला अध्यक्ष उमा डेहरिया, जिला सचिव रैना हरले, जिला प्रवक्ता रानू डेहरिया, ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति डेहरिया और सोनम डेहरिया सहित अन्य गणमान्य सदस्य शामिल थे।
समाज की इस पहल की नगरवासियों ने सराहना की और इसे पर्यावरण संरक्षण के लिए एक प्रेरणादायक कदमब बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें