बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

8वीं के छात्र की संदिग्ध मौत: हॉस्टल में फांसी, परिजन ने उठाए सवाल

 अमित जोशी (संपादक )

सतपुड़ा खबर,8962184030

8वीं के छात्र की संदिग्ध मौत: हॉस्टल में फांसी, परिजन ने उठाए सवाल



भोपाल। सेंट जोसफ स्कूल के हॉस्टल में 8वीं के छात्र वंश कुशवाह (14) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन परिजनों का दावा है कि उनके बेटे के साथ कुछ गलत हुआ है।

क्या हुआ था घटना के दिन?

मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे वंश योगा क्लास से लौटने के बाद अपने कमरे में गया। कुछ देर बाद उसके साथ रहने वाले तीन बच्चे डिनर के लिए मैस चले गए। जब वे लौटे तो वंश फांसी के फंदे से झूलता मिला।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था:
"आगे मेरी जिंदगी में क्या होगा, कुछ समझ नहीं आता... हालांकि इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। सब अच्छे हैं। पता नहीं, आगे क्या होगा।"

परिजनों का आरोप: आत्महत्या नहीं, हत्या का शक



वंश के पिता संतोष कुशवाह का कहना है कि उनका बेटा हिम्मत वाला था और आत्महत्या नहीं कर सकता। उन्होंने कुछ अहम सवाल उठाए:

  • कम ऊंचाई की खिड़की से फांसी संभव नहीं: जिस खिड़की से फंदा लगाया गया, उसकी ऊंचाई काफी कम थी।
  • टॉवेल से गांठ बांधना मुश्किल: टॉवेल मोटा था, जिससे आसानी से गांठ नहीं लग सकती।
  • अस्पताल में लापरवाही: हॉस्टल प्रशासन ने इलाज के लिए तत्परता क्यों नहीं दिखाई?

पुलिस की जांच और CCTV फुटेज

पुलिस ने हॉस्टल के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई। वंश को आखिरी बार योगा क्लास के बाद पानी भरने जाते देखा गया। उसके कमरे में कोई और नहीं गया।

जांच की मांग, प्रशासन की चुप्पी

वंश के माता-पिता ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिजनों का कहना है कि हॉस्टल प्रशासन का रवैया लापरवाह था, और घटना के बाद न तो स्कूल प्रशासन ने संपर्क किया और न ही कोई संवेदना जताई।

अब पुलिस हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की मदद से सुसाइड नोट की जांच कर रही है। परिजन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मौत की सही वजह सामने आ सके।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...