बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

बुरहानपुर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के बेटे पर दुष्कर्म और ठगी का आरोप

 

अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा 8962184030


बुरहानपुर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के बेटे पर दुष्कर्म और ठगी का आरोप

इंदौर की युवती से शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, लाखों रुपए भी ऐंठे

इंदौर की एक युवती ने भाजपा महिला मोर्चा बुरहानपुर जिलाध्यक्ष किरण रायकवार के बेटे वतन रायकवार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और लाखों रुपए ठगने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वतन ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी पूरी जमा-पूंजी भी खत्म करवा दी।



कैसे शुरू हुआ रिश्ता?

पीड़िता ने लसूड़िया थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि 13 मार्च 2023 को वतन ने उसे प्रपोज किया था। उसने कहा कि "अगर शादी करनी हो तो ही रिश्ता रखूंगी," जिस पर वतन ने शादी का वादा किया। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह फ्लैट में साथ रहने लगी।

कुछ महीनों बाद जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो वतन ने अपनी मां किरण रायकवार से बात की। शुरुआत में किरण रायकवार ने सकारात्मक रुख दिखाया, लेकिन बाद में उन्होंने जातिगत टिप्पणी करते हुए शादी से इनकार कर दिया।

शादी के नाम पर ठगी और धोखा

पीड़िता का आरोप है कि वतन ने उसे गहने गिरवी रखने के लिए मजबूर किया और उससे अलग-अलग बहाने बनाकर करीब 7-8 लाख रुपए ले लिए। वह अक्सर इंदौर आता और होटलों में साथ रहता। जब भी वह शादी के लिए कहती, तो "कुंडली दोष" का बहाना बनाया जाता।

मां ने कहा- 'भिखारी लड़की से शादी नहीं करूंगी'

मार्च 2024 में जब पीड़िता ने शादी की जिद की, तो पहले वतन ने मारपीट की, फिर फोन उठाना बंद कर दिया। जब पीड़िता ने वतन की मां से बात की, तो उन्होंने कहा- "मैं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हूं, अपने बेटे की शादी किसी भिखारी लड़की से थोड़ी करूंगी।"

किरण रायकवार का बयान

किरण रायकवार ने आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि लड़की ब्लैकमेल कर रही है। उन्होंने कहा, "हमने शादी के लिए कुंडली मिलवाई थी, जिसमें 'मृत्यु दोष' निकला। इसके बाद हमने रिश्ता तोड़ दिया। हमारे पास लड़की की ब्लैकमेलिंग के सबूत हैं, जिन्हें हम पुलिस को सौंपेंगे।"

पीड़िता ने CM हेल्पलाइन में की शिकायत

पीड़िता ने दिसंबर 2023 में लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उसने CM हेल्पलाइन में भी शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

✍🏻 अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा 8962184030



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...