अमित जोशी, संपादक – सतपुड़ा खबर (8962184030)
इंदौर और खरगोन में इनकम टैक्स की रेड:
रियल एस्टेट और कॉटन व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी
इंदौर/खरगोन। मंगलवार सुबह इनकम टैक्स (आईटी) विभाग की टीम ने इंदौर और खरगोन के भीकनगांव में छापेमारी की। स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्रवाई में रियल एस्टेट कारोबारी और कॉटन व्यापारी के ठिकानों पर जांच की जा रही है।
इंदौर में मीडिया हाउस और रियल एस्टेट कारोबारी पर छापा
एनिवर्सरी के बाद रेड, दो दिन बाद पड़ोसी की शादी
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को दीक्षित की मैरिज एनिवर्सरी थी। देर रात तक वे पार्टी में व्यस्त थे और कुछ घंटों बाद ही आईटी टीम उनके ठिकानों पर पहुंच गई। इसके अलावा, दो दिन बाद उनके पड़ोसी के घर शादी है, जिसकी तैयारियां भी उनके घर में चल रही थीं।
खरगोन के भीकनगांव में तड़के 4:30 बजे पहुंची टीम
खरगोन जिले के भीकनगांव में कॉटन व्यापारी और अनंत एग्रो इंडस्ट्रीज के मालिक राम स्वरूप अग्रवाल के ठिकानों पर सुबह 4:30 बजे आईटी की टीम पहुंची। अनंत एग्रो का कारोबार भीकनगांव, खंडवा और इंदौर में फैला हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, कॉटन और जमीन की खरीद-बिक्री के लेन-देन को लेकर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आईटी विभाग की टीम ने संस्थान के मुनीम को बुलाकर दस्तावेजों की पड़ताल शुरू की। इस कार्रवाई में 12 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं, जो वित्तीय लेन-देन की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
जांच जारी, कारोबारियों की गतिविधियों पर नजर
इनकम टैक्स की इस रेड के पीछे कर चोरी और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की जांच प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। दोनों मामलों में जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कारोबारी कितने बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी में लिप्त थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें