मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

 अमित जोशी, संपादक – सतपुड़ा खबर (8962184030)

अनियंत्रित कार पुलिया से गिरी, एक की मौत, दो घायल


छुई (अमरवाड़ा)। मंगलवार शाम करीब 7:45 बजे ग्राम छुआदेही से छुई आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बसंत वर्मा (36) पिता वंशी वर्मा, निवासी छुई, अपने साथी राहुल ठाकुर (22) पिता सुभान और राकेश वर्मा (30) पिता ऋषिकुमार, निवासी छुई, के साथ इंडिगो सीएस कार (MP 22 CA 0843) से यात्रा कर रहे थे। रास्ते में वाहन नियंत्रण खो बैठा और पुलिया से नीचे गिरकर पलट गया।

मृतक:

बसंत वर्मा (36) पिता वंशी वर्मा, निवासी छुई

घायल:

राकेश वर्मा (30) पिता ऋषिकुमार, निवासी छुई

राहुल ठाकुर (22) पिता सुभान, निवासी छुई

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...