मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

इंदौर की युवती की विदिशा में डांस करते वक्त मौत,

अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा  8962184030 


इंदौर की युवती की विदिशा में डांस करते वक्त मौत,
 पिता बोले- बेटी का जीवन इतना ही था

स्टेज पर नाचते-नाचते अचानक गिरी, हार्ट अटैक से गई जान


विदिशा में एक शादी समारोह के महिला संगीत कार्यक्रम में नाचते-नाचते 23 वर्षीय परिणीता जैन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। स्टेज पर डांस करते हुए वह अचानक मुंह के बल गिरी और कुछ ही सेकंड में दम तोड़ दिया। यह हादसा वहां मौजूद सभी लोगों को स्तब्ध कर गया।

पिता का दर्द – 'बेटी का जीवन बस इतना ही था'

परिणीता के पिता सुरेंद्र जैन का कहना है, "मेरी बेटी की उम्र इतनी ही थी। वह केवल धर्म में योगदान देने आई थी। जब वह गिरी, तब तक उसके चेहरे पर मौत का अहसास भी नहीं था।" उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले परिणीता के जुड़वां भाई की भी साइकिल चलाते समय इसी तरह मौत हुई थी।

पूरी तरह स्वस्थ थी परिणीता, नियमित करती थी योग और जिम

परिवार के अनुसार, परिणीता पूरी तरह स्वस्थ थी और अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती थी। फरवरी के पहले हफ्ते में उसका रूटीन चेकअप कराया गया था, जिसमें सभी रिपोर्ट सामान्य आई थीं। वह रोजाना योग, प्राणायाम और जिम करती थी।

एमबीए करने के बाद आईटी कंपनी में कर रही थी जॉब



इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज से एमबीए करने के बाद परिणीता एक आईटी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रही थी। वह समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहती थी और शादी के लिए पिछले एक महीने से डांस की तैयारी कर रही थी।

कैसे हुआ हादसा?

परिणीता 3 फरवरी को राघौगढ़ से विदिशा आई थी। शनिवार रात करीब 10 बजे महिला संगीत कार्यक्रम के दौरान वह डांस कर रही थी। अचानक वह मुंह के बल गिर पड़ी और बेहोश हो गई। शादी में मौजूद डॉक्टरों (रिश्तेदार) ने तुरंत सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। उसे विदिशा के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



विदिशा में हुआ अंतिम संस्कार

परिणीता की मौत के बाद शादी के सभी रस्में सादगी से पूरी की गईं और रविवार को होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। परिवार ने विदिशा में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।



✍🏻 अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...