अमित जोशी (संपादक)
सतपुड़ा खबर,8962184030
थाना देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोर गिरोह पकड़ा, बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई
थाना देहात पुलिस ने जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए संगठित चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस टीम ने प्रभावी गश्त और सतर्कता के चलते चार विधि विरुद्ध बालकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
घटनाओं का विवरण:
19.01.2025: जितेंद्र मिश्रा (निवासी गुलाबरा) की मोटरसाइकिल (MP28SA7027) चोरी, अनुमानित कीमत ₹15,000।
15.02.2025: राहुल विश्वकर्मा (निवासी खैरी, भोपाल) की मोटरसाइकिल चोरी, अनुमानित कीमत ₹20,000।
17.02.2025: मजहर पाशा (निवासी ताजनगर) के बोरवेल की मोटर और लीड चोरी, अनुमानित कीमत ₹23,000।
17.02.2025: पवन बंदेवार (निवासी मारई) के राशन और गैस सिलेंडर की चोरी, अनुमानित कीमत ₹5,000।
इन मामलों में थाना देहात में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात द्वारा टीम गठित की गई। रात में गश्त के दौरान संदिग्धों पर नजर रखते हुए चार विधि विरुद्ध बालकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को कबूला।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी:
चारों आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने कुल ₹63,000 मूल्य का माल बरामद किया, जिसमें चोरी की गई मोटरसाइकिलें, बोरबेल की मोटर, लीड और गैस सिलेंडर शामिल हैं।
बलात्कार के आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी
16.02.2025 को पीड़िता ने थाना देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी उत्सव बैरागी ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और जान से मारने की धमकी दी।
प्रकरण में धारा 69, 351(3) BNS, 3(2)(v), 3(1)(w)(i) SC/ST एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी:
उत्सव बैरागी (34 वर्ष) निवासी संचार कॉलोनी, संचालक – यू टू फिटनेस जिम
आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की विशेष भूमिका:
निरीक्षक: जी. एस. राजपूत (थाना प्रभारी देहात)
उपनि: नरेंद्र उपाध्याय प्रधान आरक्षक: 247 नदीम
आरक्षक: 166 हेमंत, 870 पन्नालाल, 179 सौरभ, 667 तरुण परतेती,
अमित जोशी (संपादक)
सतपुड़ा खबर,8962184030
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें