ईयरफोन लगा रेलवे ट्रैक पार कर रहा युवक
ट्रेन की चपेट में आया, दर्दनाक मौत
छिंदवाड़ा जिले के झिलमिली में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे की वजह युवक का ईयरफोन लगाए होना बताया जा रहा है, जिससे उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वह शहडोल-छिंदवाड़ा ट्रेन की चपेट में आ गया।
युवक की पहचान यूपी के बदायूं निवासी के रूप में हुई
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान अंकित (21) उर्फ अनिकेश पिता प्रमोद सक्सेना, निवासी बदायूं (यूपी) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सब्जी लेने निकला था, लेकिन मौत हो गई
जानकारी के मुताबिक, अंकित झिलमिली गुड मंडी में कर्मचारी था और शुक्रवार शाम 5 बजे सब्जी खरीदने के लिए निकला था। रेलवे ट्रैक पार करते समय उसने ईयरफोन लगा रखा था, जिससे उसे ट्रेन के आने की भनक नहीं लगी और यह हादसा हो गया।
अमित जोशी, संपादक – सतपुड़ा खबर (8962184030)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें