मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

तेज रफ्तार कार की टक्कर से उछली छात्रा, सड़क पर घिसटकर हुई बेहोश

अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा 8962184030

छिंदवाड़ा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से उछली छात्रा, सड़क पर घिसटकर हुई बेहोश

एग्जाम देकर लौट रही थी, सड़क पार करते समय हादसा; पुलिस ने रोकी भाग रही कार

छिंदवाड़ा के झिरपा में स्कूल से घर लौट रही 9वीं कक्षा की छात्रा को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रा हवा में उछलकर दूर जा गिरी और करीब 5 फीट तक घिसटने के बाद बेहोश हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

घटना सोमवार दोपहर की है, जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। माहुलझिर थाने के हेड कांस्टेबल नरेश ने बताया कि ग्राम सावरवानी निवासी मीनाक्षी पिता संतोष आम्रवंशी (15) दोपहर करीब 1:30 बजे एग्जाम देकर लौट रही थी। जैसे ही उसने सड़क पार करने की कोशिश की, तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और स्कूली छात्राओं ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने रोकी भाग रही कार

हादसे के बाद कार चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन माहुलझिर पुलिस ने थाने के सामने बैरिकेड लगाकर कार को रोक लिया। कार में मोहन नगर निवासी आशुतोष काले, वंश मुरदवानी, मोहित बाजधानी, मोहित आहूजा और मयूर पवार सवार थे। कार आशुतोष चला रहा था।

छात्रा का अस्पताल में इलाज

पुलिस ने घायल छात्रा को डायल 100 वाहन से नर्मदापुरम जिले के पिपरिया अस्पताल पहुंचाया। करीब एक घंटे बाद उसे होश आया। डॉक्टरों ने बताया कि उसे सिर में चोट आई है और शरीर में दर्द बना हुआ है।


परिवार और आरोपी के बीच समझौता, केस दर्ज नहीं

हादसे के बाद कार सवार युवकों ने बच्ची के पिता से इलाज का खर्च उठाने की बात कहकर समझौता कर लिया। इस कारण कोई केस दर्ज नहीं कराया गया।

पुलिस की कार्रवाई

माहुलझिर थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि घायल बच्ची की एमएलसी करवाई गई है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

✍🏻 अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा 8962184030




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...