अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा,8962184030
मंत्री के गृह जिले में विभागीय अफसर पर जांच, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
खंडवा: जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के गृह जिले में उनके ही विभाग के सहायक आयुक्त विवेक पांडेय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की शिकायत पर खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जो एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी।
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
आयुक्त पर लगे आरोपों में शामिल हैं:
- फर्जी फर्म से सामग्री खरीद – 10 स्कूलों के लिए सीसीटीवी और एलईडी की सप्लाई भोपाल की एक फर्म से कराई गई, कलेक्टर की आपत्ति के बावजूद भुगतान कर दिया गया।
- अपूर्ण भवनों का अधिग्रहण – तीन कन्या शिक्षा परिसरों को अपूर्ण निर्माण के बावजूद आधिपत्य में लिया गया।
- अयोग्य नियुक्तियां – बिना पात्रता परीक्षा के सहायक ग्रेड-3 की नियुक्ति, शराब तस्करी के आरोपी शिक्षक को बहाल कर छात्रावास की जिम्मेदारी देना।
- गैरकानूनी स्थानांतरण – 150 शिक्षकों को मनमाने ढंग से ग्रामीण क्षेत्रों से सड़क किनारे के स्कूलों में भेजा गया।
- छात्रावासों में भ्रष्टाचार – अनुसूचित जाति छात्रावासों में लाखों रुपए की हेराफेरी, गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य।
- बिना अनुमति अधीक्षक नियुक्ति – पिछड़ा वर्ग छात्रावासों में कलेक्टर की मंजूरी के बिना अधीक्षकों की नियुक्ति।
जांच समिति गठन और कार्रवाई की सुस्ती
जांच के लिए गठित समिति में खंडवा एसडीएम, ईई पीडब्ल्यूडी और ट्रेजरी ऑफिसर को शामिल किया गया है। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं हुई है।
कमेटी अध्यक्ष एसडीएम बजरंग बहादुर गुरुवार को हाईकोर्ट जा रहे हैं और लौटने के बाद जांच करेंगे। ईई पीडब्ल्यूडी अवकाश पर हैं, जबकि ट्रेजरी ऑफिसर आरएस गवली को एक दिन पहले ही आदेश की कॉपी मिली है।
जांच रिपोर्ट पर होगी अगली कार्रवाई
कलेक्टर ने मामले को टीएल प्रकरण में दर्ज कर लिया है और हर बैठक में इसकी समीक्षा होगी। प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
✍🏻 अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा (8962184030)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें