मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

पांढुर्णा जिले को डेढ़ साल से नहीं मिला बजट: न अधिकारी, न कार्यालय; फिर भी सांसद बोले- होगा विकास

 अमित जोशी, संपादक – सतपुड़ा खबर (8962184030)

पांढुर्णा जिले को डेढ़ साल से नहीं मिला बजट: 
न अधिकारी, न कार्यालय; फिर भी सांसद बोले- होगा विकास
पांढुर्णा। छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू को सोमवार को पांढुर्णा में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। पत्रकारों ने उन्हें घेरते हुए पूछा कि पांढुर्णा को जिला बने डेढ़ साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न बजट आवंटित हुआ, न अधिकारियों की नियुक्ति हुई और न ही प्रशासनिक कार्यालय स्थापित किए गए

सांसद बंटी साहू प्रेसवार्ता के दौरान केंद्र और राज्य सरकार के बजट की उपलब्धियां गिनाते रहे। उन्होंने बजट को शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, व्यापारी और गरीब वर्ग के लिए राहतकारी बताया। लेकिन जब मीडियाकर्मियों ने पांढुर्णा जिले के विकास की धीमी गति और बजट आवंटन में हो रही देरी पर सवाल उठाए, तो वह कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे सके।

सांसद का आश्वासन – जल्द मिलेगा बजट

मीडियाकर्मियों के दबाव में आकर सांसद ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पांढुर्णा को बजट मिलेगा और नए कार्यालयों के लिए भूमि भी चिन्हित की जाएगी। लेकिन प्रशासनिक सुस्ती और बजट आवंटन में देरी को देखते हुए, यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि आखिर नए जिले को पूरी प्रशासनिक सुविधाएं कब मिलेंगी?

पांढुर्णा के नागरिकों और पत्रकारों ने जिले के विकास को लेकर ठोस कार्ययोजना लागू करने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि सरकार और प्रशासन इस मुद्दे पर कितना और कब तक अमल करते हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...