गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

फर्जी आय-जाति प्रमाणपत्र बनाने वाली दुकान सील, मालिक पर FIR दर्ज

 अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा  8962184030

फर्जी आय-जाति प्रमाणपत्र बनाने वाली दुकान सील, मालिक पर FIR दर्ज

जबलपुर: प्रशासन ने घमापुर चौक स्थित 'मलिक एसोसिएट्स' नामक दुकान पर छापा मारकर फर्जी आय, जाति और मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया। जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के निर्देश पर एसडीएम रांझी और आधारताल तहसीलदार की टीम ने 6 फरवरी को पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की थी।

छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में जाली दस्तावेज जब्त किए गए, लेकिन दुकान मालिक मौके से फरार था। प्रशासन ने दस्तावेजों को सुरक्षित रखकर दुकान को सील कर दिया था।


सील दुकान से चोरी-छिपे निकाले दस्तावेज

9 फरवरी को दुकान का मालिक जुबेर मलिक मंसूरी चोरी-छिपे दुकान पर पहुंचा और पीछे की खिड़की से घुसकर जब्त किए गए दस्तावेज लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम रांझी और आधारताल तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पाया कि दुकान में सेंध लगाकर दस्तावेज निकाले गए हैं।

मामला दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी

एसडीएम ने मामले की सूचना कलेक्टर को दी, जिसके बाद बेलबाग थाने में दुकान संचालक के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि मलिक और उसके कर्मचारियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

लंबे समय से चल रहा था फर्जी प्रमाणपत्र बनाने का खेल

जांच में सामने आया कि जुबेर मलिक मंसूरी की दुकान पर लंबे समय से अवैध तरीके से सरकारी दस्तावेज बनाए जा रहे थे। शिकायतों के आधार पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी, जिसमें फर्जी प्रमाण पत्र और अन्य सरकारी दस्तावेजों का जखीरा बरामद हुआ।

प्रशासन ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

✍🏻 अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...