गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का अपहरण

 अमित जोशी, संपादक - सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा 8962184030

ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का अपहरण: मां की आंखों में मिर्ची झोंकी, बेटे को बाइक पर ले गए; आरोपियों पर ₹30,000 का इनाम

ग्वालियर में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे दिल दहला देने वाली वारदात हुई। स्कूल बस का इंतजार कर रहे 6 साल के मासूम शिवाय का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने पहले उसकी मां की आंखों में मिर्ची झोंकी, फिर बच्चे को बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।


घटना का विवरण

मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने यह वारदात हुई। शिवाय अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था। वह लिटिल एंजेल स्कूल में यूकेजी का छात्र है।


बच्चे के पिता राहुल गुप्ता शहर में शुगर व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और बदमाशों पर अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।

बदमाशों पर ₹30,000 का इनाम

ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने जानकारी दी कि बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और उनकी गिरफ्तारी पर ₹30,000 का इनाम घोषित किया गया है।

व्यापारियों में आक्रोश, बाजार बंद

घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने मुरार बाजार बंद करने का ऐलान किया है। व्यापारी राहुल गोयल ने कहा, "शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। आम आदमी सुरक्षित नहीं है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हम अनशन पर बैठेंगे।"

स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल

घटना के बाद स्कूल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पेरेंट्स को वॉट्सएप मैसेज भेजकर सलाह दी गई है कि बच्चों को लेने के लिए किसी भरोसेमंद व्यक्ति को ही स्कूल भेजें।

पुलिस कर रही हरसंभव प्रयास

आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि पुलिस बच्चे को सुरक्षित बरामद करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। मामले की जांच में मुरैना में हुए हालिया अपहरण कांड से भी लिंक जुड़ने की आशंका जताई जा रही है।

इस मामले में आगे क्या होता है, ‘सतपुड़ा खबर’ आपको अपडेट देता रहेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...