छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू का खतरा टला, सभी सैंपल नेगेटिव
बिल्लियों की मौत के बाद हुई थी पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग रखेगा निगरानी
छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है। पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी से आई रिपोर्ट के अनुसार, H5N1 वायरस के सभी 65 मानव सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. एनके शास्त्री ने दी।
कैसे बढ़ा था खतरा?
शहर के पशु चिकित्सा विभाग द्वारा लिए गए सैंपल में दो बिल्लियों में H5N1 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद संक्रमण की रोकथाम और निगरानी के लिए सीएमएचओ के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सर्विलांस टीम गठित की गई थी। संक्रमित क्षेत्र में बिल्लियों के संपर्क में आए 65 लोगों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है।
एहतियात जारी रहेगा
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं ताकि भविष्य में किसी भी खतरे से बचा जा सके।
बर्ड फ्लू की पुष्टि कैसे हुई थी?
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पक्षवार ने बताया कि 15 जनवरी को 4 बिल्लियों और 22 जनवरी को 3 बिल्लियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। 31 जनवरी को इनमें से 3 बिल्लियों में H5N1 संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
इसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्र में सभी आवश्यक कदम उठाए। संक्रमण के स्रोत का पता लगाने के लिए जिन दुकानों से मृत बिल्लियों को कच्चा मांस खिलाया गया था, वहां जांच की गई। विक्की चिकन सेंटर और नावेल्टी सेंटर के सैंपल में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।
क्या कदम उठाए गए?
➡️ प्रभावित क्षेत्र में मांस, मुर्गी और अंडे की बिक्री पर रोक लगाई गई।
➡️ सभी संक्रमित सामग्री को विनष्ट किया गया।
➡️ स्वास्थ्य विभाग ने लगातार सर्विलांस जारी रखा।
फिलहाल कोई खतरा नहीं, लेकिन सतर्कता जरूरी
सभी 65 मानव सैंपल नेगेटिव आने के बाद फिलहाल छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू का कोई खतरा नहीं है। हालांकि, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
📌 रिपोर्ट: अमित जोशी, संपादक, सतपुड़ा खबर, छिंदवाड़ा (8962184030)