गर्लफ्रेंड को खुश करने चोरी की: ATM ठग गिरफ़्तार
छिंदवाड़ा। शहर में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे महंगे शौक पूरे करने और गर्लफ्रेंड की फरमाइशें पूरी करने के लिए यह अपराध कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 60 हजार रुपये नकद, 19 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की।
दो वारदातों से पहुंचा पुलिस तक
पहली शिकायत 3 जुलाई को दिलीप सूर्यवंशी ने दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के पास एटीएम से पैसे निकालते समय एक युवक ने उनका पिन देख लिया और कार्ड बदलकर 79 हजार रुपये उड़ा लिए।
दूसरी शिकायत 4 जुलाई को यशवंतराव कालबांडे ने की। उनसे भी एटीएम बदलकर 30 हजार रुपये निकाल लिए गए। दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
दिल्ली से सीखा था तरीका
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दोनों को चंदनगांव बस स्टैंड से पकड़ा। आरोपियों की पहचान विनोद उर्फ रोहित (35) और अनुज (25), दोनों निवासी जिला सिवनी, के रूप में हुई। पूछताछ में विनोद ने बताया कि उसने दिल्ली में रहकर एटीएम कार्ड बदलने का तरीका सीखा था।
गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट ख़रीदते थे
सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि विनोद चोरी के पैसों से गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देता था। दोनों अब तक हजारों की ठगी कर चुके थे।
पुलिस टीम की मेहनत रंग लाई
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आशीष धुर्वे और उनकी टीम के साथ साइबर सेल ने भी अहम भूमिका निभाई। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच रही है कि कहीं इनका कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सतपुड़ा ख़बर के सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं और सहयोगियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
कृपया ध्यान दें!
सतपुड़ा ख़बर समाचार पत्र में प्रकाशक/संपादक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार का भुगतान न करें।समाचार पत्र या विज्ञापन संबंधी लेन-देन केवल अधिकृत व्यक्ति से ही करें।
भुगतान आप निम्न माध्यम से ही करें:
🔷 PhonePe नंबर: 8962184030
🔷 सतपुड़ा ख़बर बैंक खाता संख्या: 029050100000042किसी भी फर्जी व्यक्ति से सावधान रहें।
🔷 अधिक जानकारी व सत्यापन के लिए संपर्क करें:
✍️ अमित जोशी, संपादक
📞 मोबाइल: 8962184030
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें