छिंदवाड़ा में नाबालिग का बाल विवाह कराकर की बड़ी चूक: कुछ ही दिनों में प्रेमी संग फरार हुई लड़की, परिजनों सहित पांच पर केस दर्ज
8962184030
छिंदवाड़ा (चौरई)। जिले के चौरई थाना क्षेत्र में बाल विवाह का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 17 साल की नाबालिग लड़की की शादी परिजनों ने 10 मई 2025 को कर दी थी। लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद ही वह अपने मायके लौट आई और 12 जून को प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस जांच में न केवल प्रेम प्रसंग बल्कि बाल विवाह की सच्चाई भी उजागर हुई, जिसके बाद मामले ने गंभीर रूप ले लिया।
गुमशुदगी से खुला बाल विवाह का राज
परिजनों ने जब बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, तब पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि नाबालिग की उम्र विवाह के समय 18 साल से कम थी। इसके बाद पुलिस ने लड़की को तलाश कर बरामद किया और पूरी घटना की कड़ियों को जोड़ा।
कई धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता, दूल्हे और शादी कराने वाले पंडित के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले प्रेमी पर अपहरण और दुष्कर्म जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है।
टीआई का बयान: जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई
चौरई थाना प्रभारी गणपत उईके ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह कराना और नाबालिग को भगाकर ले जाना, दोनों गंभीर अपराध हैं। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें