बुधवारी बाज़ार में 70 साल बाद चोरी : बारिश के बीच दुकान से 35 हज़ार नकद और साउंड सिस्टम चुराया
अमित जोशी, संपादक
📞 मोबाइल: 8962184030
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
छिंदवाड़ा। शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले बुधवारी बाज़ार में रविवार-सोमवार की रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। बारिश के दौरान एक चोर ने सुहाग स्टोर का ताला तोड़कर 35 हज़ार रुपये नकद, संगीत सिस्टम और अन्य सामान चुरा लिया। यह इलाका अब तक चोरी जैसी घटनाओं से सुरक्षित माना जाता था।
घटना रात करीब 2:05 बजे हुई। उस समय तेज़ बारिश हो रही थी। चोर बरसाती पहनकर आया और लोहे की रॉड से दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसा। उसने पहले टॉर्च की रोशनी में दुकान का मुआयना किया, फिर बिजली चालू कर आराम से आधा घंटा तक दुकान खंगालता रहा।
सुबह टूटा ताला देखकर खुला राज
सुबह जब संचालक टिंकू कश्यप दुकान पहुँचे तो ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो काउंटर से नकदी, चिल्लर और संगीत सिस्टम गायब था। उन्होंने तुरंत परिवार और पुलिस को सूचना दी।
टिंकू के बड़े भाई मनीष कश्यप ने कहा, “यह इलाका हमेशा से सुरक्षित माना जाता रहा है। पिछले 70 साल में यहां कभी चोरी नहीं हुई थी। लेकिन इस बार चोर ने पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिया।”
निगरानी कैमरे में कैद हुआ चोर
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि दुकान में लगे निगरानी कैमरे (सीसीटीवी) में चोर की पूरी हरकत रिकॉर्ड हो गई है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के लिए निगरानी कैमरे अवश्य लगाएँ।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें