शनिवार, 4 मार्च 2023

परासिया में संपन्न नि:शुल्क एंटी रैबीज टीकाकरण शिविर में 85 श्वानों को लगाये गये एंटी रैबीज के टीके

 💥 अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 💥

सैकड़ों महिलाओं एवं युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

 अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 

हरामखाऊ सम्मेलन समारोह 6मार्च को

 💥 अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 💥

35 वा हरामखाऊ सम्मेलन व अपमान समारोह 6मार्च को

सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: 6 मार्च को हरामखाऊ सम्मेलन में जनता को गुदगुदाने के लिए हास्य सम्राट प्रताप फौजदार और लाफ्टर विनर नीतेश शेट्टी छिंदवाड़ा आ रहें हैं, और जानता के बीच दशहरा मैदान में हंसी के गुब्बारे छोड़ेंगे। 

देश भर में ख्याति प्राप्त छिंदवाड़ा का हरामखाऊ सम्मेलन का यह 35 वाँ वर्ष है, और इस वर्ष 6 मार्च को दशहरा मैदान में आयोजित होने जा रहा है। अधिक जानकारी देते हुए मुख्य संरक्षक अजय शुक्ला, संतोष जैन सरल, हेमंत जैन, सौरभ ठाकुर, योगेश बेले, सुनील जैन व अरविंद राजपूत ने बताया कि 35 वें वर्ष में समारोह को और भी अधिक भव्य बनाने का प्रयास किए जा रहें हैं। इस आयोजन में देश के प्रमुख हास्य कलाकार अपनी प्रस्तुति से जनता को गुदगुदाने आएंगे। देश में यह इकलौता आयोजन है, जिसमें छिंदवाड़ा की प्रमुख हस्तियों का अनोखे अंदाज में अभिनंदन किया जाता है। इस वर्ष 6 मार्च दिन सोमवार को होने वाले हरामखाऊ सम्मेलन में देश के प्रमुख हास्य कलाकार भी उपस्थित होकर जनता को हंसी के रंग से सराबोर करेंगे। इसके साथ ही छिंदवाड़ा इंटरनेशनल कलाकार मन्नुलाल झकलट की विशेष प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए बैठने की विशेष व उचित व्यवस्था की गई है। इस साल हरामखाऊ सम्मेलन शाम 7 बजे से शुरू होगा।

महिलाएं सशक्त होंगी तभी भारत सशक्त होगा- गिरिराज सिंह

अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 

4 मार्च शनिवार शाम 5 बजे तक जमा होंगे सामुहिक विवाह के फार्म

कलेक्टर श्रीमति शीतला पटले ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर लिया फैसला, 


 सामुहिक विवाह के फार्म:   4 मार्च शनिवार शाम 5 बजे तक जमा हो सकेंगे

सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: 13 मार्च को आयोजित होने वाले सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 थी जिसे अब संशोधित कर दिया गया है, कलेक्टर ने फार्म जमा करने की आखरी तारीख 4 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन जमा हो सकेंगे। दरअसल 27 फरवरी की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद भी निगम कार्यालय में प्रतिदिन आवेदन देने के लिए आवेदक उपस्थित हो रहे थे एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी पात्र आवेदकों के आवेदन लिए जाने के संबंध में मांग की जा रही थी।

निगम कार्यालय में अंतिम तिथि के पश्चात सात दिनों के भीतर लगभग 622 आवेदन प्राप्त हुए थे, उक्त मांगों पर विचार करते हुए जिला कलेक्टर शीतला पटले ने आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च शाम 5 बजे तक निर्धारित कर दी है। नगर पालिक निगम के योजना कार्यालय में उक्त समय तक सभी पात्र आवेदक के आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे।
आयुक्त ने विवाह संबधी तैयारियों की ली बैठक


निगम सभाकक्ष में दिनांक 3 मार्च को निगमायुक्त राहुल सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के संबंध में आवश्यक व्यवस्था हेतु सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया जिसमें आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्था टेंट माइक, विद्युत व्यवस्था पुष्प हार, बेदी की व्यवस्था, भोजन चाय की व्यवस्था, आमंत्रण पत्र वितरण बारात व्यवस्था बस का रूट चार्ट तैयार करना हितग्राहियों की उपस्थिति लिए जाए।

निगम की बैठक में जोरदार हंगामा


निगम की बैठक में जोरदार हंगामा:मुख्यमंत्री कन्यादान योजना विवाह आयोजन को लेकर निगम अध्यक्ष और भाजपा पार्षदों ने जताई नाराजगी


सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा
: नगर निगम कार्यालय छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में टेंडर किए जाने को लेकर सत्ता और विपक्ष के पार्षद भड़क गए तथा बैठक हंगामा करते हुए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठा दिया। निगम अध्यक्ष सभापति और पार्षदों ने एक स्वर में बिना समिति के विवाह कार्यक्रम में बिना समिति बनाएं भोजन के टेंडर जारी करने की प्रक्रिया को गलत ठहराते हुए तत्काल टेंडर रद्द करने की बात कही, इस दौरान बैठक में जोरदार हंगामा हुआ।

शयद ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्ता और विपक्ष दोनों विपक्ष के पार्षदों ने एक स्वर में निगम के अधिकारियों को घेरने का प्रयास किया।

तीन बार बैठक, रद्द हुआ टेंडर

नगर निगम प्रशासन के द्वारा आज पार्षद और सभा पतियों की बैठक बुलाई गई थी इस दौरान बैठक में डेकोरेशन संचालक भी पहुंच गए जिसको लेकर निगम अध्यक्ष सोनू मांगों ने नाराजगी जताई वहीं भाजपा पार्षदों ने भी यह कहा कि जब पहले से ही तय हो गया तो हमको यहां क्यों बुलाया गया है इसके बाद काफी हंगामा मचा वही टेंडर प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए गए।

एक प्रतिष्ठान को टेंडर देने पर शुरू हुआ विवाद

नगर निगम की बैठक में सामूहिक विवाह कन्यादान योजना के तहत भोजन का टेंडर बिना किसी सहमति के एक प्रतिष्ठान को दिए जाने पर बवाल शुरू हो गया । बैठक में कहा गया कि किसी एक प्रतिष्ठान को लाभ पहुंचाने के लिए यह टेंडर बिना किसी अनुमति सामूहिक विवाह कन्यादान योजना के तहत भोजन का टेंडर बिना किसी सहमति के एक शख्स को दिए जाने पर बवाल शुरू हो गया।

बैठक में कहा गया कि किसी एक प्रतिष्ठान को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर बिना किसी सहमति के दिया गया है जिसको लेकर सभी सदस्यों ने तत्काल टेंडर रद्द करने की मांग निगम कमिश्नर से की वहीं बाद में टेंडर निरस्त कर दिया गया।

निगम अध्यक्ष का कहना था कि जो कन्यादान सामुहिक विवाह आयोजन होना है उसकी बैठक में बाहरी लोगों को बुला लिया गया था पहले ही तय कर लिया गया था, कि किसको कौन सा काम करना है जो कि सर्वथा गलत था। हमारा यह मानना है कि आयोजन के पहले समिति बनाओं जिसमें भाजपा कांग्रेस सभी के सदस्यों को शामिल किया जाए उसके बाद ही टेंडर जारी किया जाना था।

 निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मांगो ने बताया कि 13 मार्च को सामुहिक विवाह होना है जिसको लेकर 25 हजार लोगों का खाने का टेंडर होना था, हमें कोई जानकारी नहीं दी गई और बिना बताए टेंडर हो गए, ऐसे में हमारा कहना था कि टेंडर आपने बिना बताए क्यों जारी किए, जिसके बाद अधिकारी ने अपनी भूल स्वीकारी और पुराने टेंडर को रदद कर दिया गया है नया टेंडर जारी हो गया है।

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत

 

पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यालय में मना विजय उत्सव

आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई


सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: पूर्वोत्तर राज्यों के चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक सफलता पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में विजय उत्सव मनाया। जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का विस्तार अब हर राज्य के हर बूथ तक हुआ है। एक भारत श्रेष्ठ भारत का का संकल्प पूरा हो रहा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का यश देश के हर राज्य और आम जनता के दिल में फैल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब नेता नहीं आम जन के लिए श्रद्धा के केन्द्र बन चुके है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को शानदार बहुमत मिला है और नागालैण्ड में सफलता का इतिहास रचा है। मेघालय में भी हम आगे बढे हैं। लोग कल्पना नहीं कर सकते कि भारतीय जनता पार्टी देश के कोने कोने में इस तरह सफलता हासिल करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का जो मंत्र दिया उनके एक राष्ट्र-एक जन और एक भारत-श्रेष्ठ भारत का जो संकल्प है वह आज पूरा हो रहा है। श्री साहू ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने जो काम किए वह अभूतपूर्व है।

मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में फिर से सरकार बनेगी 

श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी हमारे आदर्श है। उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश आगे बढ रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी एवं वीडी शर्मा जी का संगठन काम के विस्तार के लिए सतत प्रयत्न भारतीय जनता पार्टी को अजय बना चुके है। श्री साहू ने कहा कि पूर्वोत्तर में मिली ऐतिहासिक सफलता, वहां की जनता के विश्वास मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं की सफलता है। उन्होंने कहा कि नागालैण्ड, त्रिपुरा और मेघालय की जनता का आभार, जिन्होंने पार्टी को आशीर्वाद दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में मिली ऐतिहासिक विजय के साथ 2023 में हम विधानसभा चुनाव में प्रवेश कर रहे है। विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हम शानदार सफलता प्राप्त करेंगे।

इस अवसर पर  भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती कांता ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, विजय झांझरी, प्रतिपक्ष नेता विजय पांडे, जिला कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लाम्बा, दिनेशकांत मालवीय, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, संजय अग्रवाल, मंडल महामंत्री दिनेश मालवी, अमरसिंह मरावी, ओम चौरसिया, राजकुमार बघेल, अरूण गद्रे, पंकज पाटनी, कुंदन मिगलानी, संगीता सुरेश उइके, राकेश माईकल पहाड़े, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष बिट्टू मंडराह, श्रीमती जया विश्वकर्मा, मनेष सोनी, बबलू पराते, कृपाशंकर उइके, ममल जैन, रवि मालवी, तरूण मल्होत्रा, घनश्याम पंजवानी, सौरभ ठाकुर, शैलेन्द्र यादव, देवेन्द्र गावंडे, आलोक साहू,  जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बुधवार, 1 मार्च 2023

कलेक्टर श्रीमती पटले का ग्राम रजोला रैय्यत और डोडिया मेंआकस्मिक निरीक्षण

 कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्राम रजोला रैय्यत और डोडिया में अमृत

सरोवर और गेडियन कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा गत दिवस जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम रजोला रैय्यत और डोडिया में पी.एम.के.एस.वाय. और मनरेगा के अंतर्गत अमृत सरोवर और गेडियन कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें श्री संजीव सनोडिया, डी.पी.ओ. पी.एम.के.एस.वाय. श्री धर्मेन्द्र धाकड़िया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहखेड़ श्री भागचंद टिम्हरिया साथ में थे।   

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

कलार समाज भवन के लिये नकुलनाथ ने दिये 6 लाख रुपये

 कलार समाज भवन के लिये नकुलनाथ ने दिये 6 लाख रुपये


सामाजिक भवन निर्माण हेतु जारी की थी सांसद निधि 

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा:- जिले के लोकप्रिय सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से जल्द ही कलार समाज का भव्य सामाजिक भवन बनकर तैयार होगा। भवन निर्माण हेतु सांसद श्री नकुलनाथ ने निधि जारी की थी, ताकि कलार समाज अपने सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन अपने ही समाज के भवन में सुलभता व सर्वसुविधा के साथ सम्पन्न कर सके। निधि जारी होने के उपरांत आज सामाजिक बंधुओं, नगर के गणमान्य नागरिकों व कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।

सांसद श्री नकुलनाथ ने कलार समाज को भवन निर्माण हेतु 6 लाख रुपयों की सांसद निधि जारी की थी। उक्त राशि से भवन का निर्माण किया जावेगा। आज स्थानीय खजरी रोड स्थित गुलमोहर लॉन के पास कलार समाज की भूमि पर भवन निर्माण के लिये भूमिपूजन किया गया। 

सामाजिक बंधुओं ने सांसद श्री नकुलनाथ का आभार माना साथ ही हृदय से धन्यवाद भी प्रेषित किया।

 भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके, गोविंद राय, नन्दू सूर्यवंशी, नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो, बबला पटेल, तरूण कराडे, विजय पाटिल, टिंकू राय सहित कलार समाज के सामाजिक बंधु व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

कांग्रेस ने फुंका सीएम का पुतला!

फव्वारा चौक पर कांग्रेस ने किया उग्र प्रदर्शन,


पुलिस के साथ हुआ हंगामा- मुक्की


सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा : फव्वारा चौक में कांग्रेस के द्वारा मासूम बच्ची के साथ हुऐ दुष्कर्म के मामले में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए फव्वारा चौक मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंक दिया इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस के चारों अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ छिंदवाड़ा में पिछले दिनों 5 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे।

इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी वहा तैनात था। ऐसे में पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए यहां पर वाटर कैनन छोड़ा गया उस दौरान पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की भी हुई। उस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी और अन्य कार्यकर्ता घायल भी हो गए।


गहमागहमी के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता ने 
सीएम का पुतला जलाया

कांग्रेस कार्यकर्ता भारी विरोध करते रहे ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात था, देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन उग्र होने लगा तो पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल शुरू कर दिया, धक्का मुक्की में महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी, संतोषी गजभिए और अन्य कार्यकर्ता घायल हो गए।

लाड़ली बहना योजना-2023

महिला स्वावलंबन और महिलाओं की भूमिका को बढ़ावा देने का नया कदम

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शुरू हुई तालिका लाड़ली बहन योजना-2023 राज्य सरकार का नया कदम है। मंत्रि-परिषद ने आज इस योजना को मंजूरी दी है। मंत्रि-परिषद की बैठक में योजना के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने प्रत्यावर्तन दिया।


योजना का उद्देश्य: प्रदेश में महिलाओं का स्वावलंबन और उनके अश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के स्तर में निरंतर सुधार बनाए रखना, महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और परिवार के स्तर पर निर्णय के लिए जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को बढ़ावा देना। योजना का प्रमुख उद्देश्य है।

योजना के लिए पात्रता: सदस्य लाड़ली बहना योजना -2023 का लाभ लेने के लिए महिला मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी होना और आवेदन किए जाने के कैलेण्डर वर्ष में एक जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष की आयु पूर्ण करना तथा 60 वर्ष से कम आयु का होना आवश्यकता है। विवाह के अलावा विधवा, तलाक शुदा एवं परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी। योजना में ऐसी महिलाएं अपात्र होंगी, जिनके परिवार में शामिल रूप से स्व-घोषित सालाना आमदनी ढाई लाख रूपये से अधिक है, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य जिम्मेदार है, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र सरकार या सरकार के सरकारी विभाग, स्टेक्स मंडली, ऐसी महिलाएं भी अपात्र होंगी जो स्वयं केंद्र या सरकार की किसी योजना में प्रतिमाह एक हजार रुपये या उससे अधिक की प्राप्त राशि कर रही हैं, जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद/विधायक है। स्थानीय निकायों में नियमित या भंग कर्मचारी या भंग कर्मचारियों के रूप में योजना और पेंशन के बाद पेंशन प्राप्त कर रहा है।ऐसे परिवार सदस्य वास्तविक केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मनोनीत बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम के अध्यक्ष/संचालक/ सदस्य हैं, वे महिलाएं भी अपात्र होंगी। योजना में ऐसी महिलाएं भी अपात्र होंगी जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निर्वाचित जन-प्रतिनिधि (उप सरपंच को छोड़ कर) है। इसी तरह जिनके अटैचमेंट के पास संयुक्त रूप से पांच कुल एकड़ से अधिक जमीन है या परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया (संशोधक) सहित हैं, वे भी अपात्र होंगे। जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद/विधायक है।ऐसे परिवार सदस्य वास्तविक केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मनोनीत बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम के अध्यक्ष/संचालक/ सदस्य हैं, वे महिलाएं भी अपात्र होंगी। योजना में ऐसी महिलाएं भी अपात्र होंगी जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निर्वाचित जन-प्रतिनिधि (उप सरपंच को छोड़ कर) है।इसी तरह जिनके अटैचमेंट के पास संयुक्त रूप से पांच कुल एकड़ से अधिक जमीन है या परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया (संशोधक) सहित हैं, वे भी अपात्र होंगे। जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद/विधायक है। ऐसे परिवार सदस्य वास्तविक केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मनोनीत बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम के अध्यक्ष/संचालक/ सदस्य हैं, वे महिलाएं भी अपात्र होंगी। योजना में ऐसी महिलाएं भी अपात्र होंगी जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निर्वाचित जन-प्रतिनिधि (उप सरपंच को छोड़ कर) है।इसी तरह जिनके अटैचमेंट के पास संयुक्त रूप से पांच कुल एकड़ से अधिक जमीन है या परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया (संशोधक) सहित हैं, वे भी अपात्र होंगे।

आवेदन की प्रक्रिया: योजना के लिए प्रपत्र, ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/शिविर स्थल पर उपलब्ध होंगे। महिला स्वयं उपस्थित होंगी। महिला की फोटो आवश्यक का कार्य और समग्र रूप से ई-कवाईसी की जाएगी। फार्म में उपलब्ध जानकारी साइट पर पोर्टल/एप में डेटाबेस एंट्री की जाएगी। आधार लिंक बैंक एकाउंट का सत्यापन किया जाएगा। आवेदन के दर्ज होने पर धांधली होती है, जिस पर आवेदन क्रम संख्या भी दर्ज होगी। योजना में राशि का भुगतान जून माह से शुरू होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिविर से पहले कियोस्क में समग्र रूप से ई-कवाईसी जोखिम के आधार पर परामर्श दिया है, जो नि: शुल्क के रूप में होता है।महिला यदि स्वयं के नाम से स्वतंत्र बैंक खाता नहीं है तो उसका बैंक खाता खाता खुलवाना होगा और संबंधित बैंक के किओस्क पर जाकर अपना बैंक खाता आधार से लिंक करवाना होगा। सर लाड़ली बहन योजना-2023 पोर्टल पर अनंतिम सूची का प्रकाशन करने के साथ ही ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय की सूचना पटल पर इसकी छवि बनाई जाएगी। पूरी प्रक्रिया में ऑनलाइन/सूची एवं सीएम हेल्पलाइन (181) द्वारा आपत्ति स्वीकार करने का प्रावधान है। ग्रामीण क्षेत्र, नगर परिषद, नगर निगम योजना और नगर निगम क्षेत्र की आपत्तियों के समाधान के लिए समितियाँ कार्य करती हैं। अंतिम सूची का प्रकाशन भी पोर्टल/एप के साथ ही ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय पर प्रदर्शित किया जाएगा। नगर निश्चित और नगर निगम क्षेत्र की आपत्तियों के समाधान के लिए समितियां कार्य करती हैं।अंतिम सूची का प्रकाशन भी पोर्टल/एप के साथ ही ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय पर प्रदर्शित किया जाएगा। नगर निश्चित और नगर निगम क्षेत्र की आपत्तियों के समाधान के लिए समितियां कार्य करती हैं। अंतिम सूची का प्रकाशन भी पोर्टल/एप के साथ ही ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय पर प्रदर्शित किया जाएगा।          

मुरम का अवैध रूप से उत्खनन

 मुरम का अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन पाये जाने पर की गई एक पोकलेन मशीन और एक बिना नंबर अंकित डंपर की जप्ती की कार्यवाही




सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा:कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये आदेश के परिपालन में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह के निर्देश और जिला खनि अधिकारी श्री मनीष पालेवार के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज और राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा जिले की तहसील छिंदवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है । इसी तारतम्य में खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की शिकायत प्राप्त होने पर आज संयुक्त दल द्वारा तहसील छिंदवाड़ा के ग्राम खापाभाट में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के पीछे पहाड़ी के पास की भूमि खसरा नंबर 110/1 पर खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन करते हुए मौके पर एक पोकलेन मशीन और एक बिना नंबर अंकित डंपर पाया गया ।


राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि संयुक्त दल द्वारा जांच के दौरान मौके पर वाहनों के द्वारा खनिज मुरम का अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन पाये जाने से खनिज प्रावधानों के अंतर्गत वाहनों की जप्ती की कार्रवाई की गई और क्षेत्र में किए गए अवैध उत्खनन मुरूम क्षेत्र की नपती की गई। मौके पर जप्त की गई पोकलेन मशीन को वाहन चालक की सुपुर्दगी में दिया गया और डम्पर को पुलिस चौकी धरमटेकड़ी की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा कराया गया है। क्षेत्र पर खनिज प्रावधानों के अंतर्गत खनिज मुरूम का अवैध खनन किये जाने से प्रकरण दर्ज किया जाकर निर्णयन के लिये कलेक्टर न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रेषित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर श्री महेश नगपुरे, हल्का पटवारी श्री आकिब खान, होमगार्ड सैनिक देवेंद्र शर्मा व जीवन चौरे और खनिज एवं राजस्व विभाग का संयुक्त अमला सम्मिलित था।

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

पुलिस के द्वारा किया गया बल प्रयोग निंदनीय- धर्मेंद्र सोनू मांगो

 पुलिस के द्वारा किया गया बल प्रयोग निंदनीय- धर्मेंद्र सोनू मांगो  


कांग्रेस हमेशा पीड़ित और शोषित वर्गों के साथ

 सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा :- पांच साल की नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार के अपराध की घटना को पुलिस भाजपा के दबाव में बचा रही है जो बड़ी ही दुखद और निंदनीय है। नाबालिग से बेवजह दुराचार के उठाव को लेकर किसानों की आवाज उठाने वाले कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ता व कांग्रेस के अन्य मोर्चा, संगठन के जिला अध्यक्षों पर पुलिस द्वारा जोर दिया गया बल प्रयोग की नगर निगम अध्यक्ष धर्मेश सोनू मांगो ने निंदा की है। उन्होंने पुलिस द्वारा बलपूर्वक प्रयोग को अनावश्यक करार दिया है। 

नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगो ने कहा कि भाजपा के दबाव में पुलिस कितना भी सख्त बल प्रयोग कर लें कांग्रेस पीड़ित व शोषित वर्ग की आवाज उठाने में पीछे नहीं हटेगी।

जिले की बहन, बेटियों और माताओं के साथ होने वाले अपराधों के खिलाफ और दोषियों को कड़ी सजा के मुकदमे में कांग्रेस अपनी आवाज बुलंद करेगी और न्याय के लिए निरंतर अपनी लड़ाई जारी रखेगी। 







धर्मेंद्र सोनू मांगों का आक्रोश एवं चक्का जाम का हुआ असर

 धर्मेंद्र सोनू मांगों का आक्रोश एवं चक्का जाम का हुआ असर


कलेक्टर ने सिविल सर्जन को दिया नोटिस 

एसडीएम अतुल सिंह को बनाया नोडल अधिकारी

सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा : धर्मेंद्र सोनू मांगो द्वारा जिला अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाते हुए,जिला अस्पताल के सामने  चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने टीम गठित कर जांच का आश्वासन दिया था लेकिन मंगलवार शाम तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर  नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगो ने जिला अस्पताल के सामने चक्काजाम कर विरोध किया था, इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष सोनू  मांगो और तहसीलदार के बीच बहस की स्थिति पैदा हो गई थी।


जिला अस्पताल मे अव्यवस्थाओं और मरीजों के साथ निरंतर हो रही घटनाओं पर रोक नहीं लगाने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने शासकीय कार्यों में  लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने से नाराज कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सिविल सर्जन डॉ महेंद्र कुमार सोनिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब मांगा है निर्धारित समय उसी में जवाब ना मिलने पर एक पक्षी निर्णय कर 2 वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती पटले ने स्पष्ट किया है कि जिले में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सामने आ रही खबरों से प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है ओपीडी टाइमिंग में डॉक्टर अस्पताल नहीं आते समय से पहले घर चले जाते हैं अस्पताल परिसर में वार्ड में गंदगी अस्पताल में जांच मशीनें बंद पड़ी है ऐसी ही कई शिकायतें और खबर स्वास्थ्य के सुधार के लिए सीएस द्वारा बेहतर प्रयास नहीं किए जा रहे हैं सीएस द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई है इसको लेकर सीएस सोनिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज कलेक्टर श्रीमती पटले ने सीएस को नोटिस जारी करने के साथ एक अन्य आदेश जारी किया है इस आदेश के तहत एसडीएम अतुल सिंह को मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल का नोडल अधिकारी बनाया है।

नोडल अधिकारी बनते ही एसडीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम ने भर्ती मरीज से चर्चा कर स्वास्थ सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और अधिकारी को बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी श्री सिंह ने आगमी 2 दिन में 10 स्ट्रेचर दो एडवांस ब्लड प्रेशर मशीन और मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था बनाने अधिकारी को निर्देश दिए इसके अलावा अस्पताल में प्रतिदिन दो बार सफाई करने मरीज को समय पर  पोष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित  किया गया।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

सिंधु भवन छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न।

 सिंधु भवन छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न।

सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: परिवार फाउंडेशन द्वारा स्व श्री वसंदमल हरजानी की पुण्य स्मृति में आयोजित शिविर आज संपन्न हुआ, शिविर के मध्यप्रदेश भाजपा के महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी के मुख्य आतिथ्य और जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अन्य अतिथियों में श्री शेषराव यादव, श्री रमेश दुबे पूर्व विधायक, श्री कन्हाईराम रघुवंशी, श्री रमेश पोफली , डॉ गगन कोल्हे भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस शिविर में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री सबनानी ने मानव सेवा कार्य के लिए परिवार फाउंडेशन की सराहना की और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता बताई। 

इस स्वास्थ्य शिविर में 655 मरीजों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।

एलोपैथी एवं होमियोपैथी पद्धति की दवाईयां भी वितरित की गई।

लगभग 300 आंखों की जांच हुई , जिसमे 47 मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित कर लायंस हॉस्पिटल भेजा गया।जहां कल सुबह उनका आपरेशन होगा।

इसके अलावा 147 मरीजों की फुल बॉडी चेक अप जांच हुई और उन सबको निःशुल्क परामर्श तथा दवाएं परिवार फाउंडेशन के द्वारा दी गई। 15 यूनिट ब्लड डोनेशन भी परिवार फाउंडेशन के शिविर में किया गया।

अनेक लोगों ने नेत्रदान और देहदान के संकल्प फॉर्म भरे।

इस शिविर में मुख्यतः लाइफ केयर हॉस्पिटल, लायंस हॉस्पिटल और छिंदवाड़ा पैथोलॉजी एवं डॉ अरविंद पसीने, डॉ हितेश मिश्रा, शिरीष साहू, संजय बंटी लालवानी, सुरेश माधवानी, महेश परसवानी, घनश्याम पंजवानी, दीपा नोटानी, सुरभि माधवानी, जया परसवानी, रोशन गेलानी, ऋतु परसवानी, शिखा परसवानी  ने अपनी सेवाए दी।

परिवार फाउंडेशन के चैयरमैन डॉ कृष्ण हरजानी ने इस सेवा कार्य में सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया है और आगे भी इस तरह के शिविर करने का संकल्प किया है।

MP में बंद होंगे शराब के अहाते,

 अब दुकानों में बैठकर शराब पीने की अनुमति नहीं


सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की लगातार चेतावनी के बाद मध्य प्रदेश की कैबिनेट की मीटिंग में शराब नीति को लेकर बड़े फैसले हुए हैं. मध्य प्रदेश में अब शराब के अहाते बंद होंगे और शराब की दुकान पर किसी प्रकार की शराब खोरी नहीं की जा सकेगी. इसके अलावा धार्मिक स्थल, हॉस्टल, शैक्षणिक संस्था से 50 मीटर के बजाय अब 100 मीटर दूरी पर शराब की दुकान करने के निर्देश भी जारी हो गए हैं.।

चुनाव से पहले शराब नीति में बड़े बदलाव


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में जो बैठक हुई है, उसमें शराब नीति को हतोत्साहित करने वाला बनाया गया है. उन्होंने कहा कि साल 2010 से अभी तक मध्य प्रदेश में कोई भी शराब की नई दुकान नहीं खुली है. इसके अलावा नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान 64 दुकानों को बंद किया गया है. उन्होंने कहा कि अब मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों पर केवल बिक्री की जा सकेगी. दुकानों पर बैठकर मदिरा पिलाने का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है. शराब के सभी आहते भी बंद करने के निर्देश जारी हो गए हैं।

शैक्षिक संस्थानों से 100 मीटिर दूर होगी शराब की दुकान


उन्होंने कहा कि पहले मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थल, हॉस्टल और सभी शैक्षणिक संस्थाओं तथा शराब की दुकान के बीच 50 मीटर की दूरी रखी जाती थी लेकिन अब इस दूरी को भी बढ़ाकर 100 मीटर कर दिया गया है. गौरतलब है कि शराब नीति को लेकर लगातार पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपनी ही सरकार के खिलाफ हमलावर हो रही थी. इसी के चलते विधानसभा चुनाव के पहले सरकार ने शराब की नीति में बड़े बदलाव किए हैं।

MP में बंद होंगे शराब के अहाते,

 अब दुकानों में शराब पीने की अनुमति नहीं है


सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा :  पूर्व प्रदेश उमा भारती की लगातार चेतावनी के बाद मध्य प्रदेश के कैबिनेट में शराब नीति को लेकर बड़े फैसले हुए हैं। मध्य प्रदेश में अब शराब के अहाते बंद हो जाएंगे और शराब की दुकान पर किसी भी तरह की शराब के खो जाने की आशंका नहीं होगी। इसके अलावा धार्मिक स्थल, हॉस्टल, संस्थान से 50 मीटर की बजाय अब 100 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।।

चुनाव से पहले शराब नीति में बड़ा बदलाव


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में जो बैठक हुई है, उसमें शराब की नीति को लेकर संकोच किया गया है। उन्होंने कहा कि साल 2010 से अभी तक मध्य प्रदेश में कोई भी शराब की नई दुकान खुली नहीं है। इसके अलावा नर्मदा से यात्रा के दौरान 64 दुकानों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों पर केवल बिक्री की जा रही है। दुकानों पर चॉकलेट का विज़ुअलाइज़ेशन समाप्त कर दिया गया है। सभी शराब के सेवन को भी बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

शैक्षिक संस्थानों से 100 मीटिर दूर होगी शराब की दुकान



गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने   कहा कि पहले मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थल, जुनूनी जुड़ाव और शराब की दुकान के बीच 50 मीटर की दूरी रखी गई थी, लेकिन अब इस दूरी को भी बढ़ाकर 100 मीटर कर दिया गया है। आरोपित है कि शराब नीति को लेकर लगातार पूर्व प्रश्न उमा भारती अपनी ही सरकार के खिलाफ हमलावर हो रही थी। इसी के चलते विधानसभा चुनाव के पहले सरकार ने शराब की नीति में बड़े बदलाव किए हैं।

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

19 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री व 20 फरवरी को सांसद का होगा छिन्दवाड़ा आगमन

पूर्व मुख्यमंत्री ग्रामीण अंचलों का करेंगे दौरा, अन्य आयोजनों में भी होंगे सम्मिलित ।


सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा:- पूर्व सीएम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ एवं जिले के सांसद माननीय नकुलनाथ का छिन्दवाड़ा आगमन होगा। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ चार दिवसीय एवं सांसद श्री नकुलनाथ तीन दिवसीय छिन्दवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। नेताद्वय पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे और ग्रामीण अंचलों का दौरा भी करेंगे। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ का 19 फरवरी को छिन्दवाड़ा आगमन होगा, जबकि सांसद श्री नकुलनाथ 20 फरवरी को छिन्दवाड़ा आयेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का दिनांक 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे छिन्दवाड़ा आगमन होगा। आगमन उपरांत वे सायं 6 बजे नागपुर रोड स्थित एसडी लॉन में आयोजित प्रदेश स्तरीय शिक्षक कांग्रेस सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।

दिनांक 20 फरवरी को पूर्व सीएम श्री कमलनाथ का प्रात: 10.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा हर्रई ब्लॉक के ग्राम कोल्हिया (रातामाटी) में आगमन होगा। तदोपरांत 11.30 बजे हर्रई ब्लॉक के ही ग्राम भालपानी (धनौरा) पहुंचेेंगे। आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत वे शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। रात्रि 8.50 बजे श्री कमलनाथ शिकारपुर में आयोजित शिव महापुराण कथा स्थल पहुंचेंगे।

दिनांक 21 फरवरी को श्री नाथ प्रात: 10.30 बजे नागपुर रोड स्थित होटल करण में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, तदोपरांत प्रात: 11 बजे नागपुर रोड स्थित मोती पैलेस, लॉन में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करेंगे। रात्रि 8 बजे पोला ग्राउंड में आयोजित बादल भोई बलिदान दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। श्री नाथ 22 फरवरी को प्रात: 10 बजे छिन्दवाड़ा से प्रस्थान करेंगे।

जिले के सांसद श्री नकुलनाथ का दिनांक 20 फरवरी को सायं 7 बजे छिन्दवाड़ा आगमन होगा। आगमन उपरांत रात्रि 8.50 बजे वे पूर्व सीएम श्री कमलनाथ के साथ शिकारपुर में आयोजित शिव महापुराण कथा स्थल पहुंचेंगे।

दिनांक 21 फरवरी को सांसद श्री नकुलनाथ, पूर्व सीएम श्री कमलनाथ के साथ प्रात: 10.30 बजे नागपुर रोड स्थित होटल करण में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, तदोपरांत प्रात: 11 बजे नागपुर रोड स्थित मोती पैलेस, लॉन में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे पांढुर्ना ब्लॉक के बड़चिचोली, दोपहर 2 बजे सौंसर ब्लॉक के बोरगांव में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 3.10 बजे कॉलोनी ग्राउंड बिछुआ में आयोजित सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम सहित खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण करेंगे। सायं 5 बजे सांसद श्री नकुलनाथ का शिकारपुर आगमन होगा। रात्रि 8 बजे वे पूर्व सीएम श्री कमलनाथ के साथ पोला ग्राउंड में आयोजित बादल भोई बलिदान दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। श्री नाथ 22 फरवरी को छिन्दवाड़ा से प्रस्थान करेंगे।

कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा जिला चिकित्सालय  का आकस्मिक निरीक्षण



सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की हड़ताल के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया ।  निरीक्षण के दौरान उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, मेडिसिन ओपीडी कक्ष, गायनिक ओपीडी और अन्य वार्डों का निरीक्षण किया तथा मरीजों के उपचार, उपलब्ध दवाईयां और चिकित्सकों की उपस्थिति के साथ ही मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें और कोई भी मरीज उपचार से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करें । उन्होंने हर समय आकस्मिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने और आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये । निरीक्षण के दौरान आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, मेडिसिन ओपीडी कक्ष और गायनिक ओपीडी में चिकित्सक उपस्थित पाये गये । चिकित्सकों ने बताया कि सभी वार्डो में चिकित्सकों के राउंड हो गये हैं और मरीजों की जांच कर ली गई है । गायनिक ओ.टी.में 4 सीजर ऑपरेशन किये गये हैं तथा आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गई है । निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ.एम.के.सोनिया, आर.एम.ओ.डॉ.संजय राय, अन्य चिकित्सक और अधिकारी उपस्थित थे ।

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

परिवार फाऊंडेशन का निशुल्क  शिविर 


सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा: परिवार फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ कृष्ण हरजानी ने बताया कि दिनांक 20 फरवरी 23 को समाज सेवी दादा वसंदमल हरजानी की पुण्य स्मृति में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

 यह शिविर स्थानीय सिन्धु भवन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे हृदय रोग, बीपी, थायरॉयड एवं मधुमेह रोगी की सम्पूर्ण जांच, इलाज, परामर्श तथा दवाईयां भी निःशुल्क दी जायेंगी, इसके अलावा आंखों की जांच और मोतियाबिंद के निःशुल्क आपरेशन भी किए जायेंगे।

इस कैंप में लायंस हॉस्पिटल परासिया और लाइफ केयर हॉस्पिटल सहयोगी होंगे। छिंदवाड़ा जिले का कोई भी नागरिक इस स्वास्थ्य शिविर में आकर अपनी निःशुल्क जांच एवं इलाज करा सकेगा। इसके अलावा यहां पर आयुष्मान भारत के पात्र रोगियों को निःशुल्क आपरेशन भी लाइफ केयर हॉस्पिटल के माध्यम से किये जाएंगे । 

 डॉ कृष्ण हरजानीने  छिंदवाड़ा की समस्त जनता से अपील  की है   इस शिविर का लाभ सभी  अवश्य उठाएं ।

📢 सतपुड़ा ख़बर

बुधवारी बाज़ार में चोरी!

  बुधवारी बाज़ार में 70 साल बाद चोरी : बारिश के बीच दुकान से 35 हज़ार नकद और साउंड सिस्टम चुराया -------------------------------------------...