शनिवार, 4 मार्च 2023

महिलाएं सशक्त होंगी तभी भारत सशक्त होगा- गिरिराज सिंह

अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 

महिलाएं सशक्त होंगी तभी भारत सशक्त होगा- गिरिराज सिंह

सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने अमरवाड़ा के मॉडल स्कूल ग्राउंड में महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन को संबोधित करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण पर ही भारत के सशक्त होने की बात कही और कलेक्टर छिंदवाड़ा को सभी समूह की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक रमेश दुबे, चौधरी चंद्रभान सिंह, भाजपा जिला प्रभारी संतोष पारीक का नगर पालिका एवं जनपद पंचायत अमरवाड़ा के अध्यक्ष निलेश कंगाली एवं प्रीति नितिन तिवारी द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम को जिला कलेक्टर शीतला पटले, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भी संबोधित किया  कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता नितिन तिवारी एवं आभार प्रदर्शन तहसीलदार छवि पंत ने किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिला स्व सहायता समूह की कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी अमरवाड़ा के पंच परमेश्वर सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से अपना बूथ मजबूत करने, 51% वोट हासिल करने का लक्ष्य दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बारात घर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के पश्चात केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं भाजपा नेताओं ने जनपद पंचायत अध्यक्ष निलेश कंगाली के निवास पर ग्राम चंदेरी में भोजन ग्रहण किया जहां केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा की और भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की ।

 सभी कार्यक्रमों में भाजपा नेता उत्तम ठाकुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी जनपद अध्यक्ष निलेश कंगाली टीकाराम चंद्रवंशी कामिनी शाह रामनारायण पतेती जितेंद्र शाह शैलेंद्र पटेल विनोद चंद्रवंशी सोनू सरस्वत शंभू दयाल साहू मनोज नेमा सहित भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


गर्मी में अपने घरों के बाहर, छतों पर पानी के बर्तन रखें और हो सके तो छतों पर पक्षियों के लिए छाया की व्यवस्था भी करें




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...