शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

परिवार फाऊंडेशन का निशुल्क  शिविर 


सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा: परिवार फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ कृष्ण हरजानी ने बताया कि दिनांक 20 फरवरी 23 को समाज सेवी दादा वसंदमल हरजानी की पुण्य स्मृति में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

 यह शिविर स्थानीय सिन्धु भवन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे हृदय रोग, बीपी, थायरॉयड एवं मधुमेह रोगी की सम्पूर्ण जांच, इलाज, परामर्श तथा दवाईयां भी निःशुल्क दी जायेंगी, इसके अलावा आंखों की जांच और मोतियाबिंद के निःशुल्क आपरेशन भी किए जायेंगे।

इस कैंप में लायंस हॉस्पिटल परासिया और लाइफ केयर हॉस्पिटल सहयोगी होंगे। छिंदवाड़ा जिले का कोई भी नागरिक इस स्वास्थ्य शिविर में आकर अपनी निःशुल्क जांच एवं इलाज करा सकेगा। इसके अलावा यहां पर आयुष्मान भारत के पात्र रोगियों को निःशुल्क आपरेशन भी लाइफ केयर हॉस्पिटल के माध्यम से किये जाएंगे । 

 डॉ कृष्ण हरजानीने  छिंदवाड़ा की समस्त जनता से अपील  की है   इस शिविर का लाभ सभी  अवश्य उठाएं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...