रविवार, 26 फ़रवरी 2023

धर्मेंद्र सोनू मांगों का आक्रोश एवं चक्का जाम का हुआ असर

 धर्मेंद्र सोनू मांगों का आक्रोश एवं चक्का जाम का हुआ असर


कलेक्टर ने सिविल सर्जन को दिया नोटिस 

एसडीएम अतुल सिंह को बनाया नोडल अधिकारी

सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा : धर्मेंद्र सोनू मांगो द्वारा जिला अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाते हुए,जिला अस्पताल के सामने  चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने टीम गठित कर जांच का आश्वासन दिया था लेकिन मंगलवार शाम तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर  नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगो ने जिला अस्पताल के सामने चक्काजाम कर विरोध किया था, इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष सोनू  मांगो और तहसीलदार के बीच बहस की स्थिति पैदा हो गई थी।


जिला अस्पताल मे अव्यवस्थाओं और मरीजों के साथ निरंतर हो रही घटनाओं पर रोक नहीं लगाने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने शासकीय कार्यों में  लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने से नाराज कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सिविल सर्जन डॉ महेंद्र कुमार सोनिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब मांगा है निर्धारित समय उसी में जवाब ना मिलने पर एक पक्षी निर्णय कर 2 वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती पटले ने स्पष्ट किया है कि जिले में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सामने आ रही खबरों से प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है ओपीडी टाइमिंग में डॉक्टर अस्पताल नहीं आते समय से पहले घर चले जाते हैं अस्पताल परिसर में वार्ड में गंदगी अस्पताल में जांच मशीनें बंद पड़ी है ऐसी ही कई शिकायतें और खबर स्वास्थ्य के सुधार के लिए सीएस द्वारा बेहतर प्रयास नहीं किए जा रहे हैं सीएस द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई है इसको लेकर सीएस सोनिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज कलेक्टर श्रीमती पटले ने सीएस को नोटिस जारी करने के साथ एक अन्य आदेश जारी किया है इस आदेश के तहत एसडीएम अतुल सिंह को मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल का नोडल अधिकारी बनाया है।

नोडल अधिकारी बनते ही एसडीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम ने भर्ती मरीज से चर्चा कर स्वास्थ सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और अधिकारी को बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी श्री सिंह ने आगमी 2 दिन में 10 स्ट्रेचर दो एडवांस ब्लड प्रेशर मशीन और मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था बनाने अधिकारी को निर्देश दिए इसके अलावा अस्पताल में प्रतिदिन दो बार सफाई करने मरीज को समय पर  पोष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित  किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...