सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

MP में बंद होंगे शराब के अहाते,

 अब दुकानों में शराब पीने की अनुमति नहीं है


सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा :  पूर्व प्रदेश उमा भारती की लगातार चेतावनी के बाद मध्य प्रदेश के कैबिनेट में शराब नीति को लेकर बड़े फैसले हुए हैं। मध्य प्रदेश में अब शराब के अहाते बंद हो जाएंगे और शराब की दुकान पर किसी भी तरह की शराब के खो जाने की आशंका नहीं होगी। इसके अलावा धार्मिक स्थल, हॉस्टल, संस्थान से 50 मीटर की बजाय अब 100 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।।

चुनाव से पहले शराब नीति में बड़ा बदलाव


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में जो बैठक हुई है, उसमें शराब की नीति को लेकर संकोच किया गया है। उन्होंने कहा कि साल 2010 से अभी तक मध्य प्रदेश में कोई भी शराब की नई दुकान खुली नहीं है। इसके अलावा नर्मदा से यात्रा के दौरान 64 दुकानों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों पर केवल बिक्री की जा रही है। दुकानों पर चॉकलेट का विज़ुअलाइज़ेशन समाप्त कर दिया गया है। सभी शराब के सेवन को भी बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

शैक्षिक संस्थानों से 100 मीटिर दूर होगी शराब की दुकान



गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने   कहा कि पहले मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थल, जुनूनी जुड़ाव और शराब की दुकान के बीच 50 मीटर की दूरी रखी गई थी, लेकिन अब इस दूरी को भी बढ़ाकर 100 मीटर कर दिया गया है। आरोपित है कि शराब नीति को लेकर लगातार पूर्व प्रश्न उमा भारती अपनी ही सरकार के खिलाफ हमलावर हो रही थी। इसी के चलते विधानसभा चुनाव के पहले सरकार ने शराब की नीति में बड़े बदलाव किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...