कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्राम रजोला रैय्यत और डोडिया में अमृत
सरोवर और गेडियन कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण
सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा गत दिवस जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम रजोला रैय्यत और डोडिया में पी.एम.के.एस.वाय. और मनरेगा के अंतर्गत अमृत सरोवर और गेडियन कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें श्री संजीव सनोडिया, डी.पी.ओ. पी.एम.के.एस.वाय. श्री धर्मेन्द्र धाकड़िया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहखेड़ श्री भागचंद टिम्हरिया साथ में थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें