💥 अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 💥
35 वा हरामखाऊ सम्मेलन व अपमान समारोह 6मार्च को
सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: 6 मार्च को हरामखाऊ सम्मेलन में जनता को गुदगुदाने के लिए हास्य सम्राट प्रताप फौजदार और लाफ्टर विनर नीतेश शेट्टी छिंदवाड़ा आ रहें हैं, और जानता के बीच दशहरा मैदान में हंसी के गुब्बारे छोड़ेंगे।
देश भर में ख्याति प्राप्त छिंदवाड़ा का हरामखाऊ सम्मेलन का यह 35 वाँ वर्ष है, और इस वर्ष 6 मार्च को दशहरा मैदान में आयोजित होने जा रहा है। अधिक जानकारी देते हुए मुख्य संरक्षक अजय शुक्ला, संतोष जैन सरल, हेमंत जैन, सौरभ ठाकुर, योगेश बेले, सुनील जैन व अरविंद राजपूत ने बताया कि 35 वें वर्ष में समारोह को और भी अधिक भव्य बनाने का प्रयास किए जा रहें हैं। इस आयोजन में देश के प्रमुख हास्य कलाकार अपनी प्रस्तुति से जनता को गुदगुदाने आएंगे। देश में यह इकलौता आयोजन है, जिसमें छिंदवाड़ा की प्रमुख हस्तियों का अनोखे अंदाज में अभिनंदन किया जाता है। इस वर्ष 6 मार्च दिन सोमवार को होने वाले हरामखाऊ सम्मेलन में देश के प्रमुख हास्य कलाकार भी उपस्थित होकर जनता को हंसी के रंग से सराबोर करेंगे। इसके साथ ही छिंदवाड़ा इंटरनेशनल कलाकार मन्नुलाल झकलट की विशेष प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए बैठने की विशेष व उचित व्यवस्था की गई है। इस साल हरामखाऊ सम्मेलन शाम 7 बजे से शुरू होगा।
गर्मी में अपने घरों के बाहर, छतों पर पानी के बर्तन रखें और हो सके तो छतों पर पक्षियों के लिए छाया की व्यवस्था भी करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें