मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

कलार समाज भवन के लिये नकुलनाथ ने दिये 6 लाख रुपये

 कलार समाज भवन के लिये नकुलनाथ ने दिये 6 लाख रुपये


सामाजिक भवन निर्माण हेतु जारी की थी सांसद निधि 

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा:- जिले के लोकप्रिय सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से जल्द ही कलार समाज का भव्य सामाजिक भवन बनकर तैयार होगा। भवन निर्माण हेतु सांसद श्री नकुलनाथ ने निधि जारी की थी, ताकि कलार समाज अपने सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन अपने ही समाज के भवन में सुलभता व सर्वसुविधा के साथ सम्पन्न कर सके। निधि जारी होने के उपरांत आज सामाजिक बंधुओं, नगर के गणमान्य नागरिकों व कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।

सांसद श्री नकुलनाथ ने कलार समाज को भवन निर्माण हेतु 6 लाख रुपयों की सांसद निधि जारी की थी। उक्त राशि से भवन का निर्माण किया जावेगा। आज स्थानीय खजरी रोड स्थित गुलमोहर लॉन के पास कलार समाज की भूमि पर भवन निर्माण के लिये भूमिपूजन किया गया। 

सामाजिक बंधुओं ने सांसद श्री नकुलनाथ का आभार माना साथ ही हृदय से धन्यवाद भी प्रेषित किया।

 भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके, गोविंद राय, नन्दू सूर्यवंशी, नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो, बबला पटेल, तरूण कराडे, विजय पाटिल, टिंकू राय सहित कलार समाज के सामाजिक बंधु व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...