शुक्रवार, 3 मार्च 2023

पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत

 

पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यालय में मना विजय उत्सव

आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई


सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: पूर्वोत्तर राज्यों के चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक सफलता पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में विजय उत्सव मनाया। जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का विस्तार अब हर राज्य के हर बूथ तक हुआ है। एक भारत श्रेष्ठ भारत का का संकल्प पूरा हो रहा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का यश देश के हर राज्य और आम जनता के दिल में फैल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब नेता नहीं आम जन के लिए श्रद्धा के केन्द्र बन चुके है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को शानदार बहुमत मिला है और नागालैण्ड में सफलता का इतिहास रचा है। मेघालय में भी हम आगे बढे हैं। लोग कल्पना नहीं कर सकते कि भारतीय जनता पार्टी देश के कोने कोने में इस तरह सफलता हासिल करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का जो मंत्र दिया उनके एक राष्ट्र-एक जन और एक भारत-श्रेष्ठ भारत का जो संकल्प है वह आज पूरा हो रहा है। श्री साहू ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने जो काम किए वह अभूतपूर्व है।

मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में फिर से सरकार बनेगी 

श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी हमारे आदर्श है। उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश आगे बढ रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी एवं वीडी शर्मा जी का संगठन काम के विस्तार के लिए सतत प्रयत्न भारतीय जनता पार्टी को अजय बना चुके है। श्री साहू ने कहा कि पूर्वोत्तर में मिली ऐतिहासिक सफलता, वहां की जनता के विश्वास मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं की सफलता है। उन्होंने कहा कि नागालैण्ड, त्रिपुरा और मेघालय की जनता का आभार, जिन्होंने पार्टी को आशीर्वाद दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में मिली ऐतिहासिक विजय के साथ 2023 में हम विधानसभा चुनाव में प्रवेश कर रहे है। विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हम शानदार सफलता प्राप्त करेंगे।

इस अवसर पर  भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती कांता ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, विजय झांझरी, प्रतिपक्ष नेता विजय पांडे, जिला कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लाम्बा, दिनेशकांत मालवीय, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, संजय अग्रवाल, मंडल महामंत्री दिनेश मालवी, अमरसिंह मरावी, ओम चौरसिया, राजकुमार बघेल, अरूण गद्रे, पंकज पाटनी, कुंदन मिगलानी, संगीता सुरेश उइके, राकेश माईकल पहाड़े, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष बिट्टू मंडराह, श्रीमती जया विश्वकर्मा, मनेष सोनी, बबलू पराते, कृपाशंकर उइके, ममल जैन, रवि मालवी, तरूण मल्होत्रा, घनश्याम पंजवानी, सौरभ ठाकुर, शैलेन्द्र यादव, देवेन्द्र गावंडे, आलोक साहू,  जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...