सिंधु भवन छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न।
सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: परिवार फाउंडेशन द्वारा स्व श्री वसंदमल हरजानी की पुण्य स्मृति में आयोजित शिविर आज संपन्न हुआ, शिविर के मध्यप्रदेश भाजपा के महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी के मुख्य आतिथ्य और जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अन्य अतिथियों में श्री शेषराव यादव, श्री रमेश दुबे पूर्व विधायक, श्री कन्हाईराम रघुवंशी, श्री रमेश पोफली , डॉ गगन कोल्हे भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस शिविर में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री सबनानी ने मानव सेवा कार्य के लिए परिवार फाउंडेशन की सराहना की और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता बताई।
इस स्वास्थ्य शिविर में 655 मरीजों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
एलोपैथी एवं होमियोपैथी पद्धति की दवाईयां भी वितरित की गई।
लगभग 300 आंखों की जांच हुई , जिसमे 47 मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित कर लायंस हॉस्पिटल भेजा गया।जहां कल सुबह उनका आपरेशन होगा।
इसके अलावा 147 मरीजों की फुल बॉडी चेक अप जांच हुई और उन सबको निःशुल्क परामर्श तथा दवाएं परिवार फाउंडेशन के द्वारा दी गई। 15 यूनिट ब्लड डोनेशन भी परिवार फाउंडेशन के शिविर में किया गया।
अनेक लोगों ने नेत्रदान और देहदान के संकल्प फॉर्म भरे।
इस शिविर में मुख्यतः लाइफ केयर हॉस्पिटल, लायंस हॉस्पिटल और छिंदवाड़ा पैथोलॉजी एवं डॉ अरविंद पसीने, डॉ हितेश मिश्रा, शिरीष साहू, संजय बंटी लालवानी, सुरेश माधवानी, महेश परसवानी, घनश्याम पंजवानी, दीपा नोटानी, सुरभि माधवानी, जया परसवानी, रोशन गेलानी, ऋतु परसवानी, शिखा परसवानी ने अपनी सेवाए दी।
परिवार फाउंडेशन के चैयरमैन डॉ कृष्ण हरजानी ने इस सेवा कार्य में सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया है और आगे भी इस तरह के शिविर करने का संकल्प किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें