शनिवार, 4 मार्च 2023

परासिया में संपन्न नि:शुल्क एंटी रैबीज टीकाकरण शिविर में 85 श्वानों को लगाये गये एंटी रैबीज के टीके

 💥 अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 💥

परासिया में संपन्न नि:शुल्क एंटी रैबीज टीकाकरण

शिविर में 85 श्वानों को लगाये गये एंटी रैबीज के टीके

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पशुपालन विभाग द्वारा श्वानों में रैबीज बीमारी की रोकथाम के लिये टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज जिले के परासिया में श्री सिध्दार्थ मौर्य पप्पी वर्ल्ड परासिया के सहयोग से नि:शुल्क एंटी रैबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 85 श्वानों को एंटी रैबीज के टीके लगाये गये । उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा एक श्वान को एंटी रैबीज का टीका लगाकर शिविर का शुभारंभ किया गया ।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.पक्षवार ने बताया कि श्वानों के टीकाकरण के लिये पशु चिकित्सकों की टीम गठित की गई थी । इस टीम में शामिल सिविल सर्जन डॉ.उमेश निरापुरे, सहायक संचालक डॉ.एम.के.मौर्य, डॉ.रविन्द्र नागले, डॉ.ऊषा क्षत्रिय, श्री कार्तिक और श्री गुलाब ने शिविर में अपनी सेवायें दी ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...