शनिवार, 6 अप्रैल 2024

कमलनाथ के सहयोगी दीपक सक्सेना बीजेपी में शामिल

कमलनाथ के खास और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने बीजेपी जॉइन कर ली है। उन्होंने शुक्रवार रात को भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली। सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

दीपक सक्सेना ने कहा कि भाजपा की नीतियां, मोदी जी का काम, अमित शाह और मोहन यादव के काम, भाजपा जो विकास कर रही है, उससे प्रभावित होकर बीजेपी में आया हूं।

कमलनाथ को लेकर दीपक सक्सेना ने कहा- मैं 44 साल से कमलनाथ का सिपाही रहा हूं। ना उनसे कोई नाराजगी है। ना ही उनके सम्मान में कोई कमी है। अभी जो व्यवस्था वहां लोकल में चल रही है। उसमें मैं अपने आप को फिट नहीं पाता हूं।


सीएम बोले- दीपक जहां जलता है, अंधेरा वहां हटता है

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- दीपक जहां जलता है, अंधेरा वहां हटता है। कहा जाता था कि छिंदवाड़ा हमारी वजह से चलता है, लेकिन मैं बधाई देना चाहूंगा दीपक जी, महापौर और कमलेश शाह जी को जिन्होंने छिंदवाड़ा का गौरव बढ़ाया। लोकतंत्र को अपमानित करने का काम छिंदवाड़ा में हुआ है।

सीएम ने कहा कि इन्होंने मौके पर अपनी सीट छोड़ दी, लेकिन उन्होंने मौका आने पर अपने बेटे को सीट दे दी। ऐसे उल्टे काम करने वालों को सीधा करना मोदी जी को आता है। मोदी जी जो कहते हैं, करते हैं। आज हमको कहां से कहां उठाकर मंत्री-मुख्यमंत्री बनाया। यहां योग्यता को अहमियत दी जाती है। आपका पूरा मान सम्मान बीजेपी में रखा जाएगा।

बेटे अजय सक्सेना ने 22 मार्च को जॉइन की थी बीजेपी



बता दें कि दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना 22 मार्च को भाजपा में शामिल हुए थे। इसी दिन पिता दीपक सक्सेना ने कांग्रेस में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। तब से ही माना जा रहा था कि वे भी भाजपा में जा सकते हैं।

दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना ने कहा, 'यह आत्मसम्मान की लड़ाई है। 6 साल से छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस दिशाहीन होती जा रही है। पिता ने 45 साल कमलनाथ की सेवा की। कमलनाथ हमारे लिए सर्वमान्य थे, हैं और रहेंगे, मेरे लिए वे पिता तुल्य हैं, लेकिन 6 साल से पिता का अपमान हो रहा है, कार्यकर्ताओं को उपेक्षित रखा जा रहा है, इसी कारण यह कदम उठाना पड़ रहा है।'

छिंदवाड़ा में दीपक सक्सेना से मिले थे CM डॉ. मोहन यादव


26 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी छिंदवाड़ा आकर दीपक सक्सेना से मुलाकात की थी। 3 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी दीपक सक्सेना से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। दोनों मे
बंद कमरे में 15 मिनट चर्चा हुई थी।

2018 में कमलनाथ के लिए छोड़ दिया था विधायक पद

दीपक सक्सेना पूर्व CM कमलनाथ के सबसे विश्वासनीय माने जाते रहे हैं। वे 4 बार कांग्रेस से विधायक रहे। कुल 7 बार उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा। दिग्विजय सरकार में 2 बार मंत्री रहे। 2018 में उन्होंने छिंदवाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव जीता था। कमलनाथ के लिए उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में हुए उपचुनाव में कमलनाथ छिंदवाड़ा से जीतकर मुख्यमंत्री पद पर बने रहे थे। कमलनाथ सरकार में प्रोटेम स्पीकर रहे। कॉपरेटिव बैंक के दो दशक चेयरमैन भी रह चुके हैं।



Top of Form

 


मंगलवार, 4 जुलाई 2023

विवांता हॉस्पिटल मे संपूर्ण हृदय रोग विभाग में कैथ लैब का हुआ शुभारम्भ…

 💥अमित जोशी संपादक सतपुड़ा खबर 💥

विवांता हॉस्पिटल मे संपूर्ण ह्रदय रोग विभाग का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने किया ।


विवांता हॉस्पिटल मे संपूर्ण हृदय रोग विभाग में कैथ लैब का हुआ शुभारम्भ…अब बेहतरीन और अत्याधुनिक इलाज अपने छिंदवाड़ा जिले में उपलब्ध है तो महानगरों का रूख क्यों ? इसी बात को मजबूती देते हुए छिंदवाड़ा जिले का सबसे आधुनिक विवांता क्रिटिकल केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सफलता का एक और कदम बढ़ाते हुए संपूर्ण हृदय रोग विभाग यानि कैथ लैब की शुरुआत 2 जुलाई से हो गई है तो फिर यकीन कीजिये दिल से दिल के मामले में ….

सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: विवांता हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ. श्रद्धा शर्मा, निदेशक बलराम मेघानी एवं पंकज शर्मा ने बताया कि विवांता छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों के लोगों को मिलने जा रही सेवाओं पर आप विश्वास कर सकते हैं क्योंकि विवांता क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की कैथ लैब संपूर्ण महाकौशल क्षेत्र की सबसे आधुनिक कैथ लैब है !

उन्होंने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग में हृदय रोग विशेषज्ञों में दो डॉक्टर्स डी.एम कार्डियोलॉजी गोल्ड मेडलिस्ट हैं,जबकि दो डॉक्टर्स डी.एन.बी कॉर्डियोलॉजी हैं विवांता हॉस्पिटल के पास पहले से ही पूरा और प्रशिक्षित स्टाफ और कुशल प्रबंधन है जिसने पिछले एक वर्ष में 15000 मरीजों का सफल इलाज किया है।

विवांता हॉस्पिटल में 2 जुलाई से शुरू हृदय रोग विभाग में बेहद अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. क्षितिज दोघे प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ डीएम कॉर्डियोलॉजी में गोल्ड मेडलिस्ट हैं और राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ में सीनियर रेजिडेंट इन कार्डियोलॉजी रहे हैं। इसी तरह डॉ. पराग हेमंत रहातेकर पीजीआईएमईआर और आर. एम. एल दिल्ली से डी.एम कार्डियोलॉजी में गोल्ड मेडलिस्ट है। डॉ पराग रहातेकर ने पिछले 7 वर्षों में 1000 कोरोनरी एन्जियोग्राफी और दो हजार एन्जियोप्लास्टी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इसके अलावा 250 पेसमेकर भी हृदय रोगियों में कामयाबी के साथ स्थापित किए हैं। विवांता के कॉर्डियोलॉजी विभाग में डॉ. अक्षय मधुकर दलाल भी अपनी सेवाएं देंगे जो बेंगलुरू कर्नाटक से डी. एम कॉर्डियोलॉजी हैं और नागपुर में कन्सलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में कार्य कर रहे हैं। इनके अलावा विवांता की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहे डॉ. स्नेहल रंगारी व्यस्कों और बच्चों में हृदय संबंधि बीमारियों के विशेषज्ञ हैं।

उन्होंने बताया कि अब बच्चों में हृदय संबंधि दिक्कतों के लिए छिंदवाड़ा के लोगों को महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। डॉ. स्नेहल रंगारी ने मुंबई और पुणे से अपनी डिग्री हासिल की है, वे कार्डियोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के मेंबर हैं। अब तक 1000 से अधिक एन्जियोप्लास्टी कर चुके डॉ. रंगारी हाई रिस्क कोरोनरी एन्जिग्राफी के विशेषज्ञ भी माने जाते हैं।

विवांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर्स ने जानकारी दी कि विवांता जिले का एकमात्र ऐसा हॉस्पिटल है ! जिसमें दो सुपर स्पेशलिटी ब्रांच उपलब्ध हैं यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी । उन्होंने बताया कि अब अपने जिले वासियों को महंगा पेट्रोल और डीजल लगाकर महानगरों में जाकर जांच और इलाज का डबल खर्चा करने की जरूरत नहीं है। एंजियोग्राफी, एन्जियोप्लास्टी, टेंपरेरी पेसमेकर, परमानेंट पेसमेकर, सीईआरटी, टीएमटी, 2डी ईको, स्ट्रेस ईको जैसी सुविधाएं छिंदवाड़ा में ही विवांता हॉस्पिटल में मिल सकेंगी।

उनका कहना है कि ‘बायफरकेशन एन्जियो प्लास्टी जिसे सबसे मुश्किल माना जाता है उसकी सुविधा भी अब विवांता हॉस्पिटल में मौजूद है। इसके अलावा बेसिक सुविधाओं में पाईजन केसेस में ठीक होने वालों का परसेंटेज सबसे ज्यादा है साथ ही बर्न केसेस, स्ट्रोक पैरालिसिस, घुटना प्रत्यारोपण, हिप रिप्लेसमेंट डिफिकल्ट ट्रॉमा, स्पाइन सर्जरी दूरबीन से सर्जरी, पाइल्स, हर्निया हिस्ट्रिकटॉमी, लेप्रोटोमी, हाई रिस्क डिलिवरी, हाई ब्लड प्रेशर के साथ होने वाली डिलिवरी और झटके आने जैसी समस्याओं का बेहतरीन इलाज विवांता में हो रहा है। विवांता के एन.आई.सी.यू. (नवजात शिशु क्रिटिकल केयर यूनिट) में अत्याधुनिक वेंटिलेटर उपलब्ध है। विवांता हॉस्पिटल में मात्र 700 ग्राम के शिशु को भी एनआईसीयू में रखकर नवजीवन मिला है। विवांता हॉस्पिटल के विशाल आईसीयू में आईसीयू डायलिसिस, सोनोग्राफी यूरोफ्लोमेट्री और पीएफटी (फेफड़ों की क्षमता जांचने हेतु टेस्ट ), एबीजी (एयर ब्लड गैस एनालाइज़र) उपलब्ध हैं।

सुविधाएं जो विवांता हॉस्पिटल प्रदान करता है :- हाई रिस्क सर्जरी, वे लोग जिन्हें हार्ट की तकलीफ है और जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता होती है उन्हें नागपुर का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब ये विवांता में होगा क्योंकि देश के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट छिन्दवाड़ा में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।

विवांता हॉस्पिटल मे पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के हाथों से कैथ लैब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्ववनाथ ओक्टे, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों और डॉक्टर्स ने मौजूदगी दर्ज कराकर शुभकामनाएं दी। 

बुधवार, 7 जून 2023

हाई कोर्ट ने निरस्त की शराब ठेकेदार की याचिका

💥अमित जोशी संपादक सतपुड़ा खबर💥

कलेक्टर के आदेश को सही ठहराते हुए हाई कोर्ट ने निरस्त की शराब ठेकेदार की याचिका


सतपुड़ा खबर : जबलपुर हाई कोर्ट ने कलेक्टर के आदेश को सही पाया और शराब ठेकेदार की याचिका नितस्त कर दी। दरअसल, फर्ज  बैंक गारंटी पेश करने पर शराब दुकान का लाइसेंस निरस्त करते हुए कलेक्टर ने नये टेंडर आमंत्रित करने के आदेश जारी किए थे, जिसको लेकर शराब ठेकेदार ने याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जीएस आहलुवालिया व न्यायमूर्ति एके सिंह की युगलपीठ ने भोपाल जिला कलेक्टर के आदेश को सही ठहराते हुए याचिका निरस्त कर दी।

तीन पार्टनर हैं फर्म में


राठौर एंड मेहता एसोसिएटस की ओर से दायर याचिका में कहा था कि उनके फर्म में तीन पार्टनर हैं। फर्म में संजीव कुमार मेहता तथा सुरेन्द्र राठौर की 45 प्रतिशत भागीदारी तथा सुशील सिंह की 10 प्रतिशत भागेदारी है। संजीव कुमार ने अपने हिस्से से 15 प्रतिशत की भागीदारी आनंद त्रिपाठी को प्रदान की थी।


गारंटी की जांच करने पर फर्जी पाई


आनंद त्रिपाठी के पिता नारायण त्रिपाठी ने भोपाल स्थित लालघाटी शराब दुकान के लाइसेंस के लिए यूनियन बैंक सिलीगुड़ी से बनी बैंक गारंटी उन्हें दी थी। उनके द्वारा उक्त बैंक गारंटी आबकारी विभाग में जमा की थी। बैंक गारंटी की जांच करने पर वह फर्जी पाई गई और कोहेफिजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


पुन: ई-टेण्डर आमंत्रित


जिला कलेक्टर भोपाल को बैंक ने 26 मई को ई-मेल के माध्यम से बैंक गारंटी फर्जी होने की सूचना दी थी। कलेक्टर ने उसी दिन उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया और अगले दिन 27 मई को पुन: ई-टेंंडर आमंत्रित करने आदेश जारी कर दिए। याचिका में कहा गया था कि बैंक गारंटी फर्जी है, इस संबंध में उनको जानकारी नहीं थी।


आदेश को उचित ठहराया


बैंक गारंटी नारायण त्रिपाठी ने बनाकर दी थी, जिसे असली मानकर उन्होंने जमा किया था। कलेक्टर ने सुनवाई का अवसर दिए बिना ही लाइसेंस निरस्त कर दिया। युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि फर्जीवाड़ा कर लाइसेंस लिया गया था, इसलिए आबकारी एक्ट की धारा 31 के तहत सुनवाई का अवसर प्रदान नहीं किया जा सकता है। युगलपीठ ने कलेक्टर के आदेश को उचित ठहराते हुए शराब ठेकेदार की याचिका निरस्त कर दी।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 132 वी जयंती समारोह के उपलक्ष में शानदार लावणी का सांस्कृतिक कार्यक्रम

💥अमित जोशी संपादक सतपुड़ा खबर 💥

डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 132 वी जयंती समारोह के उपलक्ष में 14 अप्रैल को समता बौद्ध विहार छिंदवाड़ा मे लावणी का रंगारंग कार्यक्रम।


सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 132 वी जयंती समारोह के उपलक्ष में आज दिनांक 13 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर समता विकास समिति के तत्वाधान में एवं सतीश गोंडाने एवं अतुल गजभिए युवा पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता छिंदवाड़ा, के विशेष सहयोग से आयोजित, बौद्ध विहार अंबेडकर नगर परासिया रोड छिंदवाड़ा में सायं 7:00 बजे से शानदार लावणी का सांस्कृतिक कार्यक्रम नागपुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। लावणी के अतिरिक्त इसमें भीम नाटिका एवं भीम गीत भी रोहित एंड पार्टी नागपुर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।  डॉ आंबेडकर समता विकास समिति के निर्वाचित अध्यक्ष सुभाष नागले एवं महासचिव सतीश गोंडाने, दादाराव मोडघरे वरिष्ठ उपाध्यक्ष छविता खांडेकर कोषाध्यक्ष मयंक गजभिए द्वारा बताया गया कि 13 अप्रैल को लावणी के कार्यक्रम के अतिरिक्त, बाबा साहब की जयंती पर 14 अप्रैल को समता बौद्ध विहार परासिया रोड छिंदवाड़ा प्रातः 8:00 बजे झंडा वंदन 8:30 बजे बुद्ध वंदना धम्म वंदना संघ वंदना एवं केक काटे जाने के पश्चात, प्रातः 9:00 बजे विशाल रैली सभी सामाजिक संगठनों के साथ बौद्ध विहार छिंदवाड़ा से निकाली जाएगी, जो कि शहर के सृष्टि माता मंदिर, फौजी साइकिल स्टोर, गुलाबरा ,सब्जी बाजार ,फवारा चौक, ईएलसी, शिवाजी तिराहा, दशहरा मैदान, राजपाल चौक, वाल्मीकि गुरुद्वारा, पुराना पावर हाउस छोटा तालाब, चारफाटक, श्याम टॉकीज, कुणाल मोटर्स,रामबाग,लालबाग,विशाल मेगा मार्ट, यातायात थाना, बस स्टैंड से होते हुए दोपहर 2:00 बजे डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर समाप्त होगी।

जहां बाबा साहब को माल्यार्पण, पुष्प अर्पण किया जाकर 1 घंटे का मंची कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें समाज के युवा एवं बुद्धिजीवियों के विचार रखे जाएंगे। इसी दिन 14 अप्रैल को सायं 7:00 बजे से लोकल सामाजिक बच्चों एवं महिलाओं द्वारा तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा और बच्चों को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। 
अंत में सभी के साथ सामूहिक भोजन दान का कार्यक्रम रखा गया है। समिति के समस्त पदाधिकारियों,सुभाष नागले, सतीश गोंडाने, दादा राव मोडघरें, मयंक गजभिए, छवि खांडेकर, सीमा ताई गेडाम, निरंजन रंगारे, प्रमोद रंगारे, राजू गणवीर, राजू गणवीर, चंद्रशेखर बंसोड, डीडी गजभिए, अतुल गजभिए, बीएस दवनडे, डॉ गेडाम, एसके गेडाम, हरदास लोखंडे, एवं समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा छिंदवाड़ा शहर के समस्त आंबेडकर अनुयायियों से निवेदन किया गया है कि दिनांक 13 अप्रैल के लावणी कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को आयोजित रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं सभी को सफेद वस्त्र धारण कर कार्यक्रम में शामिल शामिल होने का अनुरोध किया गया है ।

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा आगमन 25 मार्च को

 💥अमित जोशी संपादक सतपुड़ा खबर💥 

केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री शाह का भ्रमण कार्यक्रम

सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: भारत सरकार के केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 25 मार्च 2023 शनिवार को छिंदवाड़ा जिले के भ्रमण पर रहेंगे । आप दोपहर 2.10 बजे जिले की तहसील हर्रई की ग्राम पंचायत आंचलकुंड पहुंचेंगे और आंचलकुंड दादा दरबार में पूजन-अर्चन करेंगे । इसके बाद आप दोपहर 2.40 बजे आंचलकुंड से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे एस.ए.एफ.ग्राउंड छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और दोपहर 3.10 बजे से पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे। आप शाम 4.15 बजे पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर शाम 4.25 बजे लाल बाग रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और वहां बैठक लेने के उपरांत शाम 5.15 बजे एस.ए.एफ. ग्राउंड के लिये प्रस्थान करेंगे। आप शाम 5.30 बजे हैलिपेड एस.ए.एफ.ग्राउंड से नागपुर एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगे।

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

आयुष्मान कार्ड शिविर आज

💥अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 💥


*आयुष्मान कार्ड शिविर आज*



सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा द्वारा आज छिंदवाड़ा में 4 स्थानों पर आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सारे परिवार को सुरक्षा कवच दिया गया है।

जिले के संयोजक डॉ कृष्ण हरजानी ने बताया कि छिंदवाड़ा  जिले में अब तक 12 लाख 95 हजार लोगो के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं तथा इनको 7 करोड़ रुपए से भी ज्यादा राशि का लाभ हितग्राहियों को प्राप्त हो चुका है। इसके अलावा जिन लोगो का नाम पात्रता सूची में है किंतु किसी भी कारण से कार्ड नहीं बने है, छिंदवाड़ा जिले में ऐसे लोगों की  संख्या लाखों में है, अतः उनके लिए एक विशेष शिविर का आयोजन  भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा नगर निगम  के सहयोग से किया जा रहा है।

अतः सभी पात्र हितग्राहियों से निवेदन है कि कृपया इन शिविर में आकर आकर अपना कार्ड निःशुल्क बनवा लें। कार्ड बनाने के इच्छुक अपने साथ आधार कार्ड, समग्र आईडी तथा आधार में दिया हुआ मोबाइल लाना न भूलें

ये शिविर वार्ड क्र 11, 18, 25 एवं 29 में आयोजित हो रहे हैं।

वार्ड 25 से पार्षद विजय पांडे, 18 से अभिलाष गौहर, 11 से राकेश पहाड़े, 29 से बबलू पराते ने सभी वार्ड वासियों से इस कैंप का लाभ लेने की अपील की है।

बुधवार, 15 मार्च 2023

लाड़ली बहना योजना

  ✒️अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 💥

कलेक्टर श्रीमती पटले ने की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और सीएम हेल्पलाईन की प्रगति की समीक्षा

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और सीएम हेल्पलाईन की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि सभी एसडीएम और खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुये ।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुये सभी एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से सर्वे में प्राप्त 23 से 60 वर्ष आयु की महिलाओं की जानकारी के साथ ही महिलाओं के पूर्व से संचालित बैंक खातों की संख्या, बैंक खातों के आधार से लिंक होने या नहीं होने, बैंक खातों के सक्रिय होने या नहीं होने, बैंक खाते की ई-केवायसी होने या नहीं होने, महिलाओं के समग्र की ई-केवायसी होने या नहीं होने की जानकारी के साथ ही जिन महिलाओं के बैंक खाते हैं, उनकी समग्र की ई-केवायसी, आधार से लिंक और सक्रिय हैं, की विस्तार से जानकारी प्राप्त की । उन्होंने निर्देश दिये कि समग्र वेरिफिकेशन का कार्य प्राथमिकता से करें । क्रॉस चेकिंग कर यह सुनिश्चित करें कि महिलाओें के बैंक खाते सक्रिय हैं, आधार से लिंक हैं और समग्र ई-केवायसी है। जिन महिलाओं के खाते नहीं खुले हैं, उनके नये खाते पोस्टल बैंक या अन्य बैंक में खुलवायें जिसमें बैंक करस्पॉडेंट और पोस्टमैन के लिये वार्ड व पंचायतवार कैंप की प्लानिंग कर बैंक खाते खोलने और आधार अपडेशन का कार्य करें । इन कार्यो को आग्रामी 23 मार्च तक पूर्ण करें और जिन महिलाओं के बैंक खाते में सभी चीजें पूर्ण हो, उनके 16 मार्च से ऑफलाईन आवेदन भरवाना प्रारंभ करें । इसके लिये सभी जनपदों में अभी से आवेदन फार्म भिजवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने निर्देश दिये कि सभी वार्डो और पंचायतों में आईडी लॉग इन एक्टिव करें, जिनकी आईडी नहीं बनी है उसे बुधवार तक बनवायें और वार्ड में जिस स्थान पर बैठना निश्चित किया है, वहां पर कर्मचारी उपस्थित रहें । जिस स्थान पर समग्र वेरिफिकेशन का कार्य किया जाना है, उसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बुधवार से ही अपने सेक्टर में जाकर प्रत्येक कलस्टर में कार्य की मॉनिटरिंग करें और प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजें तथा यह भी देखें कि प्रत्येक वार्ड और पंचायत में कर्मचारी बैठकर कार्य कर रहे हैं या नहीं । 



कंट्रोल रूम को सक्रिय करें और प्रत्येक जनपद पंचायत और नगरीय निकाय से गूगल शीट पर जानकारी प्राप्त कर प्रतिदिन 9 बजे तक यह जानकारी उपलब्ध करायें । उन्होंने आधार अपडेशन केंप की अनुमति मिल जाने पर जनपद पंचायत सौंसर, पांढुर्णा, बिछुआ व मोहखेड़ में आधार अपडेशन का कार्य प्लानिंग दिया बुधवार से ही प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सीएम हेल्पलाईन की प्रगति की विभागवार, तहसीलवार, जनपद पंचायतवार और नगरीय निकायवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी अधिकारी लंबित आवेदनों का समय सीमा में आवेदक की संतुष्टि के साथ निराकरण करायें। जिन अधिकारियों की रैंकिंग ए ग्रेड में रही है, वे उसे बेहतर बनाये रखें तथा जिन अधिकारियों की रैंकिंग कम है, वे ए ग्रेड में आने का प्रयास करें । उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण नॉट अटेंडेंट पाये जाने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्रियों को कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज, उप संचालक सामाजिक न्याय और श्रम पदाधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

50 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 7 साल का बच्चा

 अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 

विदिशा ऑपरेशन लोकेश जारी


खेलते समय 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 7 साल का बच्चा-


CM शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों से            पल पल की ले रहे जानकारी।

सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश राज्य के विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम आनंदपुर के पास स्थित खेरखेड़ी पठार के एक खेत में खुले पड़े बोरवेल में मंगलवार को एक 7 वर्षीय मासूम गिर गया। यह बोरवेल करीब 50 फीट गहरा बताया जा रहा है।
 मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी तहसील के गांव खेरखेड़ी पठार में 60 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरे लोकेश अहिरवार को सुरक्षित बचाने के लिए लगातार नौ घंटों से रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। बोरवेल में 43 फीट पर लोकेश फंसा हुआ है इसलिए बोरवेल के समानांतर 48 तक गहरा गड्ढा खोदा जा रहा है।
इसके बाद चार फीट सुरंग बनाकर बच्चे को निकालने के कोशिश की जारी है, लेकिन 30 फीट की खोदाई के बाद कड़े पत्थर आ जाने से खोदाई में बाधा आ गई है और खोदाई का कार्य धीमा हो गया है। बच्चे के स्वजन और ग्रामीण मौके पर ही है। वहीं, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी मौके पर ही है।

पत्थरों को तोड़ने के लिए दो मशीन भी लगाई गई: डीएम
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने इस मामले पर जानकारी दी कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 32 सदस्यीय टीम इस रेस्क्यू आपरेशन में जुटी है। छह बुलडोजर और तीन पोकलेन मशीन से खोदाई जारी है। उन्होंने बताया कि 30 फीट तक खोदाई आसानी से हो गई लेकिन इसके बाद जमीन में कड़ा पत्थर निकलने से खोदाई में दिक्कत आने लगी। पत्थरों को तोड़ने के लिए दो मशीन भी लगाई गई है।
भार्गव के मुताबिक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 48 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा रहा है। इस गड्ढे को फिर बोरवेल से करीब चार फीट देर तक खोदा जाएगा। इसके बाद बोरवेल और गड्ढे के बीच मशीन से सुरंग बनाकर बच्चे को निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक रेस्क्यू आपरेशन चलेगा तब तक वे मौके पर ही रहेंगे।
हाथ और गर्दन में दिख रही है हलचल
कलेक्टर भार्गव ने बताया कि बोरवेल में नाइट वाचिंग कैमरे की मदद से बच्चे की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। रात तक उसके हाथ और गर्दन में हलचल दिख रही थी। बोरवेल के बीच में फंसा होने के कारण पैरो में हलचल नहीं है। उन्होंने बताया कि पाइप के माध्यम से आक्सीजन पहुंचाई जा रही है लेकिन बच्चे को भोजन या तरल पदार्थ पहुंचाना मुश्किल हो रहा है।
कमिश्नर- आइजी ने भी लिया जायजा
कमिश्नर माल सिंह भयडिया और आइजी इरशाद वली भी रात आठ बजे घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने बचाव कार्य का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के विधायक उमाकांत शर्मा भी घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने लोकेश के माता पिता और स्वजनों से मुलाकात की। उन्होंने स्वजनों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि लोकेश को बाहर निकालने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। इसके पहले दोपहर को उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो डालकर लोकेश को सुरक्षित बचाने के लिए क्षेत्र के लोगों से प्रार्थना करने का आग्रह किया।
खेत में बोरवेल के किनारे बैठे माता - पिता, भगवान से बच्चे को बचाने की गुहार लोकेश के बोरवेल में गिरने के बाद से उसके पिता दिनेश, मां सीमा बाई के अलावा दादा, दादी भी बोरवेल के किनारे बैठकर ही बच्चे की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे है। मां सीमा का रोते रोते गला बैठ चुका है।
सीएम भी ले रहे अधिकारियों से जायजा
बता दें कि बोरवेल में फंसे बालक की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाहौन भी चिंतित हैं और स्‍थानीय अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। उन्‍होंने स्‍थानीय अधिकारियों को बच्‍चे के रेस्‍क्यू के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। दो पोकलेन और सात जेसीबी की मदद से सुरंग बनाई जा रही है। अभी 10 फीट तक खोदाई हो गई है। प्रशासन को 50 फीट तक खोदाई कार्य लगातार जारी है।

शनिवार, 4 मार्च 2023

परासिया में संपन्न नि:शुल्क एंटी रैबीज टीकाकरण शिविर में 85 श्वानों को लगाये गये एंटी रैबीज के टीके

 💥 अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 💥

सैकड़ों महिलाओं एवं युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

 अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 

हरामखाऊ सम्मेलन समारोह 6मार्च को

 💥 अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 💥

35 वा हरामखाऊ सम्मेलन व अपमान समारोह 6मार्च को

सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: 6 मार्च को हरामखाऊ सम्मेलन में जनता को गुदगुदाने के लिए हास्य सम्राट प्रताप फौजदार और लाफ्टर विनर नीतेश शेट्टी छिंदवाड़ा आ रहें हैं, और जानता के बीच दशहरा मैदान में हंसी के गुब्बारे छोड़ेंगे। 

देश भर में ख्याति प्राप्त छिंदवाड़ा का हरामखाऊ सम्मेलन का यह 35 वाँ वर्ष है, और इस वर्ष 6 मार्च को दशहरा मैदान में आयोजित होने जा रहा है। अधिक जानकारी देते हुए मुख्य संरक्षक अजय शुक्ला, संतोष जैन सरल, हेमंत जैन, सौरभ ठाकुर, योगेश बेले, सुनील जैन व अरविंद राजपूत ने बताया कि 35 वें वर्ष में समारोह को और भी अधिक भव्य बनाने का प्रयास किए जा रहें हैं। इस आयोजन में देश के प्रमुख हास्य कलाकार अपनी प्रस्तुति से जनता को गुदगुदाने आएंगे। देश में यह इकलौता आयोजन है, जिसमें छिंदवाड़ा की प्रमुख हस्तियों का अनोखे अंदाज में अभिनंदन किया जाता है। इस वर्ष 6 मार्च दिन सोमवार को होने वाले हरामखाऊ सम्मेलन में देश के प्रमुख हास्य कलाकार भी उपस्थित होकर जनता को हंसी के रंग से सराबोर करेंगे। इसके साथ ही छिंदवाड़ा इंटरनेशनल कलाकार मन्नुलाल झकलट की विशेष प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए बैठने की विशेष व उचित व्यवस्था की गई है। इस साल हरामखाऊ सम्मेलन शाम 7 बजे से शुरू होगा।

महिलाएं सशक्त होंगी तभी भारत सशक्त होगा- गिरिराज सिंह

अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 

4 मार्च शनिवार शाम 5 बजे तक जमा होंगे सामुहिक विवाह के फार्म

कलेक्टर श्रीमति शीतला पटले ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर लिया फैसला, 


 सामुहिक विवाह के फार्म:   4 मार्च शनिवार शाम 5 बजे तक जमा हो सकेंगे

सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: 13 मार्च को आयोजित होने वाले सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 थी जिसे अब संशोधित कर दिया गया है, कलेक्टर ने फार्म जमा करने की आखरी तारीख 4 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन जमा हो सकेंगे। दरअसल 27 फरवरी की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद भी निगम कार्यालय में प्रतिदिन आवेदन देने के लिए आवेदक उपस्थित हो रहे थे एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी पात्र आवेदकों के आवेदन लिए जाने के संबंध में मांग की जा रही थी।

निगम कार्यालय में अंतिम तिथि के पश्चात सात दिनों के भीतर लगभग 622 आवेदन प्राप्त हुए थे, उक्त मांगों पर विचार करते हुए जिला कलेक्टर शीतला पटले ने आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च शाम 5 बजे तक निर्धारित कर दी है। नगर पालिक निगम के योजना कार्यालय में उक्त समय तक सभी पात्र आवेदक के आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे।
आयुक्त ने विवाह संबधी तैयारियों की ली बैठक


निगम सभाकक्ष में दिनांक 3 मार्च को निगमायुक्त राहुल सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के संबंध में आवश्यक व्यवस्था हेतु सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया जिसमें आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्था टेंट माइक, विद्युत व्यवस्था पुष्प हार, बेदी की व्यवस्था, भोजन चाय की व्यवस्था, आमंत्रण पत्र वितरण बारात व्यवस्था बस का रूट चार्ट तैयार करना हितग्राहियों की उपस्थिति लिए जाए।

निगम की बैठक में जोरदार हंगामा


निगम की बैठक में जोरदार हंगामा:मुख्यमंत्री कन्यादान योजना विवाह आयोजन को लेकर निगम अध्यक्ष और भाजपा पार्षदों ने जताई नाराजगी


सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा
: नगर निगम कार्यालय छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में टेंडर किए जाने को लेकर सत्ता और विपक्ष के पार्षद भड़क गए तथा बैठक हंगामा करते हुए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठा दिया। निगम अध्यक्ष सभापति और पार्षदों ने एक स्वर में बिना समिति के विवाह कार्यक्रम में बिना समिति बनाएं भोजन के टेंडर जारी करने की प्रक्रिया को गलत ठहराते हुए तत्काल टेंडर रद्द करने की बात कही, इस दौरान बैठक में जोरदार हंगामा हुआ।

शयद ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्ता और विपक्ष दोनों विपक्ष के पार्षदों ने एक स्वर में निगम के अधिकारियों को घेरने का प्रयास किया।

तीन बार बैठक, रद्द हुआ टेंडर

नगर निगम प्रशासन के द्वारा आज पार्षद और सभा पतियों की बैठक बुलाई गई थी इस दौरान बैठक में डेकोरेशन संचालक भी पहुंच गए जिसको लेकर निगम अध्यक्ष सोनू मांगों ने नाराजगी जताई वहीं भाजपा पार्षदों ने भी यह कहा कि जब पहले से ही तय हो गया तो हमको यहां क्यों बुलाया गया है इसके बाद काफी हंगामा मचा वही टेंडर प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए गए।

एक प्रतिष्ठान को टेंडर देने पर शुरू हुआ विवाद

नगर निगम की बैठक में सामूहिक विवाह कन्यादान योजना के तहत भोजन का टेंडर बिना किसी सहमति के एक प्रतिष्ठान को दिए जाने पर बवाल शुरू हो गया । बैठक में कहा गया कि किसी एक प्रतिष्ठान को लाभ पहुंचाने के लिए यह टेंडर बिना किसी अनुमति सामूहिक विवाह कन्यादान योजना के तहत भोजन का टेंडर बिना किसी सहमति के एक शख्स को दिए जाने पर बवाल शुरू हो गया।

बैठक में कहा गया कि किसी एक प्रतिष्ठान को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर बिना किसी सहमति के दिया गया है जिसको लेकर सभी सदस्यों ने तत्काल टेंडर रद्द करने की मांग निगम कमिश्नर से की वहीं बाद में टेंडर निरस्त कर दिया गया।

निगम अध्यक्ष का कहना था कि जो कन्यादान सामुहिक विवाह आयोजन होना है उसकी बैठक में बाहरी लोगों को बुला लिया गया था पहले ही तय कर लिया गया था, कि किसको कौन सा काम करना है जो कि सर्वथा गलत था। हमारा यह मानना है कि आयोजन के पहले समिति बनाओं जिसमें भाजपा कांग्रेस सभी के सदस्यों को शामिल किया जाए उसके बाद ही टेंडर जारी किया जाना था।

 निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मांगो ने बताया कि 13 मार्च को सामुहिक विवाह होना है जिसको लेकर 25 हजार लोगों का खाने का टेंडर होना था, हमें कोई जानकारी नहीं दी गई और बिना बताए टेंडर हो गए, ऐसे में हमारा कहना था कि टेंडर आपने बिना बताए क्यों जारी किए, जिसके बाद अधिकारी ने अपनी भूल स्वीकारी और पुराने टेंडर को रदद कर दिया गया है नया टेंडर जारी हो गया है।

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत

 

पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यालय में मना विजय उत्सव

आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई


सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा: पूर्वोत्तर राज्यों के चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक सफलता पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में विजय उत्सव मनाया। जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का विस्तार अब हर राज्य के हर बूथ तक हुआ है। एक भारत श्रेष्ठ भारत का का संकल्प पूरा हो रहा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का यश देश के हर राज्य और आम जनता के दिल में फैल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब नेता नहीं आम जन के लिए श्रद्धा के केन्द्र बन चुके है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को शानदार बहुमत मिला है और नागालैण्ड में सफलता का इतिहास रचा है। मेघालय में भी हम आगे बढे हैं। लोग कल्पना नहीं कर सकते कि भारतीय जनता पार्टी देश के कोने कोने में इस तरह सफलता हासिल करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का जो मंत्र दिया उनके एक राष्ट्र-एक जन और एक भारत-श्रेष्ठ भारत का जो संकल्प है वह आज पूरा हो रहा है। श्री साहू ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने जो काम किए वह अभूतपूर्व है।

मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में फिर से सरकार बनेगी 

श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी हमारे आदर्श है। उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश आगे बढ रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी एवं वीडी शर्मा जी का संगठन काम के विस्तार के लिए सतत प्रयत्न भारतीय जनता पार्टी को अजय बना चुके है। श्री साहू ने कहा कि पूर्वोत्तर में मिली ऐतिहासिक सफलता, वहां की जनता के विश्वास मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं की सफलता है। उन्होंने कहा कि नागालैण्ड, त्रिपुरा और मेघालय की जनता का आभार, जिन्होंने पार्टी को आशीर्वाद दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में मिली ऐतिहासिक विजय के साथ 2023 में हम विधानसभा चुनाव में प्रवेश कर रहे है। विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हम शानदार सफलता प्राप्त करेंगे।

इस अवसर पर  भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती कांता ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, विजय झांझरी, प्रतिपक्ष नेता विजय पांडे, जिला कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लाम्बा, दिनेशकांत मालवीय, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, संजय अग्रवाल, मंडल महामंत्री दिनेश मालवी, अमरसिंह मरावी, ओम चौरसिया, राजकुमार बघेल, अरूण गद्रे, पंकज पाटनी, कुंदन मिगलानी, संगीता सुरेश उइके, राकेश माईकल पहाड़े, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष बिट्टू मंडराह, श्रीमती जया विश्वकर्मा, मनेष सोनी, बबलू पराते, कृपाशंकर उइके, ममल जैन, रवि मालवी, तरूण मल्होत्रा, घनश्याम पंजवानी, सौरभ ठाकुर, शैलेन्द्र यादव, देवेन्द्र गावंडे, आलोक साहू,  जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बुधवार, 1 मार्च 2023

कलेक्टर श्रीमती पटले का ग्राम रजोला रैय्यत और डोडिया मेंआकस्मिक निरीक्षण

 कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्राम रजोला रैय्यत और डोडिया में अमृत

सरोवर और गेडियन कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा गत दिवस जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम रजोला रैय्यत और डोडिया में पी.एम.के.एस.वाय. और मनरेगा के अंतर्गत अमृत सरोवर और गेडियन कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें श्री संजीव सनोडिया, डी.पी.ओ. पी.एम.के.एस.वाय. श्री धर्मेन्द्र धाकड़िया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहखेड़ श्री भागचंद टिम्हरिया साथ में थे।   

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

कलार समाज भवन के लिये नकुलनाथ ने दिये 6 लाख रुपये

 कलार समाज भवन के लिये नकुलनाथ ने दिये 6 लाख रुपये


सामाजिक भवन निर्माण हेतु जारी की थी सांसद निधि 

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा:- जिले के लोकप्रिय सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से जल्द ही कलार समाज का भव्य सामाजिक भवन बनकर तैयार होगा। भवन निर्माण हेतु सांसद श्री नकुलनाथ ने निधि जारी की थी, ताकि कलार समाज अपने सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन अपने ही समाज के भवन में सुलभता व सर्वसुविधा के साथ सम्पन्न कर सके। निधि जारी होने के उपरांत आज सामाजिक बंधुओं, नगर के गणमान्य नागरिकों व कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।

सांसद श्री नकुलनाथ ने कलार समाज को भवन निर्माण हेतु 6 लाख रुपयों की सांसद निधि जारी की थी। उक्त राशि से भवन का निर्माण किया जावेगा। आज स्थानीय खजरी रोड स्थित गुलमोहर लॉन के पास कलार समाज की भूमि पर भवन निर्माण के लिये भूमिपूजन किया गया। 

सामाजिक बंधुओं ने सांसद श्री नकुलनाथ का आभार माना साथ ही हृदय से धन्यवाद भी प्रेषित किया।

 भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके, गोविंद राय, नन्दू सूर्यवंशी, नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो, बबला पटेल, तरूण कराडे, विजय पाटिल, टिंकू राय सहित कलार समाज के सामाजिक बंधु व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

📢 सतपुड़ा ख़बर

बुधवारी बाज़ार में चोरी!

  बुधवारी बाज़ार में 70 साल बाद चोरी : बारिश के बीच दुकान से 35 हज़ार नकद और साउंड सिस्टम चुराया -------------------------------------------...