सोमवार, 6 मार्च 2023

भाजपा जिला अध्यक्ष ने बैठक लेकर की नियुक्ति की घोषणा

 💥अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर💥


लोकसभा प्रवास योजना में प्रभारियों की योजनावार हुई नियुक्ति

भाजपा जिला अध्यक्ष ने बैठक लेकर की नियुक्ति की घोषणा

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा: बीते दिनों केंद्रीय मंत्री सह लोकसभा प्रभारी श्री गिरिराज सिंह के प्रवास के उपरांत लोकसभा प्रवास योजना अंतर्गत प्रभारियों की नियुक्ति की गई।  प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा, जल जीवन मिशन समेत कुल 16 योजनाओं के लिए प्रभारी एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा योजनावार प्रभारियों की घोषणा के साथ ही उन्हें अपनी-अपनी योजनाओं पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रभारियों को उपस्थितों द्वारा हर्ष व्यक्त कर बधाई दी गई।


योजना प्रभारी: संसदीय क्षेत्र प्रभारी- श्री नरेश दिवाकर, संसदीय क्षेत्र संयोजक: शेषराव यादव, पूर्णकालिक कार्यकर्ता- अशोक यादव, सोशल मीडिया टीम- विक्रांत अहिरवार, योगेश पवार, योगेश चौखे, 
मीडिया टीम- रोशन सिंगनापुरे अभिषेक शर्मा, हितग्राही योजना प्रभारी: जगेंद्र अल्डक, गरिमा दामोदर, संजय पटेल, संदीप वर्मा, जनहित याचिका एवं आरटीआई-  विक्रम सोनी, प्रेमचंद्र बड़गैया, चंदनलाल चौरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण- मनोज नेमा, ललिता वर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना- प्रदीप चौधरी, संध्या चौरसिया, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- डॉ. कृष्ण हरजानी, मीनाक्षी कुलसंगे, जल जीवन मिशन- संतोष राय, कामिनी शाह, स्वच्छ भारत अभियान- अरविंद राजपूत, कांता ठाकुर, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना- राजेश बैस, कांता सदारंग, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना- सौरभ ठाकुर, उर्मिला भारती, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना- राजेश श्रीवास्तव, दीपिका चौपड़े, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना- संजय अग्रवाल, मोनिका शंभू साहू, वन नेशन वन राशन कार्ड- सूरज पटेल, माया डेहरिया, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना- कमलेश उइके, गरिमा दामोदर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि-  जितेंद्र शाह, मीना दुबे, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- योगेश साहू, भारती साहू कि नियुक्ति की गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...