बुधवार, 15 मार्च 2023

लाड़ली बहना योजना

  ✒️अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 💥

कलेक्टर श्रीमती पटले ने की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और सीएम हेल्पलाईन की प्रगति की समीक्षा

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और सीएम हेल्पलाईन की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि सभी एसडीएम और खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुये ।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुये सभी एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से सर्वे में प्राप्त 23 से 60 वर्ष आयु की महिलाओं की जानकारी के साथ ही महिलाओं के पूर्व से संचालित बैंक खातों की संख्या, बैंक खातों के आधार से लिंक होने या नहीं होने, बैंक खातों के सक्रिय होने या नहीं होने, बैंक खाते की ई-केवायसी होने या नहीं होने, महिलाओं के समग्र की ई-केवायसी होने या नहीं होने की जानकारी के साथ ही जिन महिलाओं के बैंक खाते हैं, उनकी समग्र की ई-केवायसी, आधार से लिंक और सक्रिय हैं, की विस्तार से जानकारी प्राप्त की । उन्होंने निर्देश दिये कि समग्र वेरिफिकेशन का कार्य प्राथमिकता से करें । क्रॉस चेकिंग कर यह सुनिश्चित करें कि महिलाओें के बैंक खाते सक्रिय हैं, आधार से लिंक हैं और समग्र ई-केवायसी है। जिन महिलाओं के खाते नहीं खुले हैं, उनके नये खाते पोस्टल बैंक या अन्य बैंक में खुलवायें जिसमें बैंक करस्पॉडेंट और पोस्टमैन के लिये वार्ड व पंचायतवार कैंप की प्लानिंग कर बैंक खाते खोलने और आधार अपडेशन का कार्य करें । इन कार्यो को आग्रामी 23 मार्च तक पूर्ण करें और जिन महिलाओं के बैंक खाते में सभी चीजें पूर्ण हो, उनके 16 मार्च से ऑफलाईन आवेदन भरवाना प्रारंभ करें । इसके लिये सभी जनपदों में अभी से आवेदन फार्म भिजवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने निर्देश दिये कि सभी वार्डो और पंचायतों में आईडी लॉग इन एक्टिव करें, जिनकी आईडी नहीं बनी है उसे बुधवार तक बनवायें और वार्ड में जिस स्थान पर बैठना निश्चित किया है, वहां पर कर्मचारी उपस्थित रहें । जिस स्थान पर समग्र वेरिफिकेशन का कार्य किया जाना है, उसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बुधवार से ही अपने सेक्टर में जाकर प्रत्येक कलस्टर में कार्य की मॉनिटरिंग करें और प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजें तथा यह भी देखें कि प्रत्येक वार्ड और पंचायत में कर्मचारी बैठकर कार्य कर रहे हैं या नहीं । 



कंट्रोल रूम को सक्रिय करें और प्रत्येक जनपद पंचायत और नगरीय निकाय से गूगल शीट पर जानकारी प्राप्त कर प्रतिदिन 9 बजे तक यह जानकारी उपलब्ध करायें । उन्होंने आधार अपडेशन केंप की अनुमति मिल जाने पर जनपद पंचायत सौंसर, पांढुर्णा, बिछुआ व मोहखेड़ में आधार अपडेशन का कार्य प्लानिंग दिया बुधवार से ही प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सीएम हेल्पलाईन की प्रगति की विभागवार, तहसीलवार, जनपद पंचायतवार और नगरीय निकायवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी अधिकारी लंबित आवेदनों का समय सीमा में आवेदक की संतुष्टि के साथ निराकरण करायें। जिन अधिकारियों की रैंकिंग ए ग्रेड में रही है, वे उसे बेहतर बनाये रखें तथा जिन अधिकारियों की रैंकिंग कम है, वे ए ग्रेड में आने का प्रयास करें । उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण नॉट अटेंडेंट पाये जाने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्रियों को कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज, उप संचालक सामाजिक न्याय और श्रम पदाधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...