रविवार, 19 मार्च 2023

CM शिवराज बोले- छिंदवाड़ा में ही कर देंगे कांग्रेस का अंत

💥अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर 💥


मुख्यमंत्री श्री चौहान का हवाई पट्टी इमलीखेड़ा में हुआ  आत्मीय स्वागत

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा: 18 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के आगामी 25 मार्च के प्रस्तावित कदम के दृष्टिगत छिंदवाड़ा पहुंचे। मुख्यमंत्री चौहान का हवाई पट्टी इमलीखेड़ा पर पहुंचें जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ व पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया गया।

सीएम शिवराज बोले- छिंदवाड़ा में कर देंगे कांग्रेस का अंत, कमलनाथ ने पलटवार किया

कांग्रेस को अपने गढ़ में ही घिनौनी रणनीति में जुटी बीजेपी, जुबानी जंग तेज!

सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा :  कांग्रेस को उसके गढ़ में ही घोर घोर घोटालों में ही भाजपा की रणनीति में मैदानी घेराबंदी तेज हो गई है। भाजपा लंबे समय से एक विशेष रणनीति के तहत हार रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का छिंदवाड़ा में व्याप्त है। यह सीट भाजपा के लिए चुनौती बन रही है। यहां तैयारियों को परखने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 25 मार्च को यात्रा प्रस्तावित है। इसकी तैयारी का संकल्प लेकर शिवराज सिंह चौहान 14 मार्च शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान चौहान ने सख्त लहजे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कमलनाथ पर हमला बोल दिया।
भोपाल शिवराज सिंह ने भाजपा उम्मीदवार जोशभरते हुए कहा कि छिंदवाड़ा भले ही कांग्रेस का गढ़ हो, लेकिन दर्ज कांग्रेस का राजनीतिक अंत हम छिंदवाड़ा में ही करेंगे।

कमलनाथ ने किया पलटवार बोले- अंत तो सबका निश्चित है कोई अमर होकर नहीं आया।
इसके बाद देर शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कमलनाथ ने भी ट्वीट कर पलटवार किया और अपने अंदाज में शिवराज सिंह को जवाब दिया।

कमलनाथ ने ट्वीट किया कि 'सीएम शिवराज, सुना है आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं। अंत तो एक दिन सबका होना है, कोई अमर नहीं आया है। लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 वर्षों से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्य प्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है, उसी की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दूं। मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं कहता, महात्मा गांधी की कांग्रेस ने मुझे यही संस्कार दिए हैं, लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध पार्टी दिया है। विनाश काले, विपरीत बुद्धि। ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी'।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...