शुक्रवार, 9 अगस्त 2024

कुण्डीपुरा पुलिस ने तीन चोरी की घटनाओं का किया पर्दाफाश

 कुण्डीपुरा पुलिस ने तीन चोरी की घटनाओं का किया पर्दाफाश, आरोपी से 95,545 रुपये के जेवरात बरामद


छिंदवाड़ा, अमित जोशी, सतपुड़ा खबर:

 कुंडीपुरा पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों में तीन चोरी की घटनाओं का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात और धातु के सिक्के बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत 95,545 रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के निर्देशन में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बघेल के नेतृत्व में गठित टीम ने फरियादियों द्वारा दर्ज की गई तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं की जांच शुरू की। 

पहली घटना 8 जुलाई 2024 को बिंद्रा कॉलोनी निवासी संगराम रघुवंशी के घर में हुई, दूसरी घटना 17 जुलाई 2024 को बसंत कॉलोनी निवासी संजय रघुवंशी के घर में, और तीसरी घटना 30 जुलाई 2024 को बसंत कॉलोनी के ही पवन चाचड़ा के घर में हुई। तीनों ही घटनाओं में अज्ञात आरोपियों ने रात के समय दरवाजे और खिड़कियों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चुरा लिए।


पुलिस ने मुखबिर की सूचना, साइबर सेल की मदद और अन्य साक्ष्यों के आधार पर 7 अगस्त 2024 को एक आरोपी शेखर यादव (उम्र 22 वर्ष) को कैलाशनगर, चूनाभट्टा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में शेखर ने अपने साथी के साथ मिलकर इन चोरियों को अंजाम देने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जबकि उसके साथी की तलाश जारी है। 

गिरफ्तार आरोपी:

शेखर यादव (पिता: दिलीप यादव, उम्र: 22 वर्ष, निवासी: कैलाशनगर, चूनाभट्टा, कुंडीपुरा)

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से कुंडीपुरा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली है, और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...