सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने शॉपिंग जोन के नए मॉल की चौथी शाखा का उद्घाटन किया
अमित जोशी सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा:
माननीय सांसद श्री बंटी विवेक साहू जी ने कल शॉपिंग जोन के नए मॉल का उद्घाटन किया। यह मॉल शॉपिंग जोन की चौथी शाखा है, इस शुभारंभ अवसर पर मॉल के डायरेक्टर अजय हरजानी, हरजानी परिवार के सभी सदस्य और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सांसद बंटी विवेक साहू ने मॉल के उद्घाटन के दौरान कहा, "यह मॉल छिंदवाड़ा के नागरिकों के लिए एक नया और आधुनिक शॉपिंग अनुभव प्रदान करेगा। इससे न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।"
मॉल के डायरेक्टर अजय हरजानी ने इस अवसर पर कहा, "हम इस नई शाखा के उद्घाटन पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि यह मॉल यहां के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं और उत्पाद प्रदान करेगा।
इस उद्घाटन समारोह में शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया और मॉल के शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाएं दीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें