रविवार, 4 अगस्त 2024

हर सोमवार-मंगलवार भोपाल में रहेंगे बीजेपी विधायक

 हर सोमवार-मंगलवार भोपाल में रहेंगे बीजेपी विधायक: CM मोहन यादव के निर्देश, मंत्रियों से मुलाकात कर क्षेत्रीय विकास कार्यों में लाएंगे तेजी



 अमित जोशी, 'सतपुड़ा खबर':

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी बीजेपी विधायकों को हर सोमवार और मंगलवार को भोपाल में रहने का निर्देश दिया है। इन दिनों विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मुलाकात करनी होगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे या प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी दी जा सके और इन कार्यों में तेजी लाई जा सके।

सीएम यादव ने मंत्रियों को पहले ही निर्देशित किया है कि वे भी सोमवार और मंगलवार को भोपाल में रहें और इन दिनों कैबिनेट की बैठकें भी आयोजित की जाएं। विधायकों और मंत्रियों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक के दौरान अनौपचारिक संवाद में मंत्रियों से कहा कि वे विधायकों की समस्याओं को सुनें और उनके क्षेत्रीय विकास कार्यों को प्राथमिकता दें।

इस व्यवस्था के तहत मंत्रालय और डायरेक्टोरेट के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे विधायकों से मुलाकात करें और उनके क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान दें। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि सीएम के निर्देशानुसार, वे भोपाल में रहकर मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात करते हैं। इसके बाद वे अपने क्षेत्र में जाकर जनता के दुख-सुख में सहभागी बनते हैं।

इस नई व्यवस्था का उद्देश्य विधायकों को मंत्रियों और अधिकारियों से सीधे संवाद करने का अवसर देना है, जिससे उनके क्षेत्रीय विकास कार्यों में बाधाएं दूर हो सकें और सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...