प्रधान आरक्षक के बेटे का सिर फोड़ा: नरसिंहपुर नाके की शराब दुकान में बीयर के पैसे को लेकर विवाद
अमित जोशी, 'सतपुड़ा खबर छिंदवाडा: नरसिंहपुर नाके की शराब दुकान में बीयर के पैसे को लेकर विवाद होने के बाद प्रधान आरक्षक के बेटे का सिर फोड़ दिया गया। यह घटना तब हुई जब SAF बटालियन के प्रधान आरक्षक मोहन ककरे का बेटा रवि शंकर ककरे शराब खरीदने के लिए दुकान पर गया। वहां पर बीयर के पैसे को लेकर रवि और दुकान के कर्मचारी गगन चौहान के बीच विवाद हो गया।
विवाद बढ़ने पर गगन और उसके साथियों ने मिलकर रवि शंकर ककरे पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे तुरंत गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि इस मामले में गगन चौहान और अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 324 और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें