फर्जी प्रोफाइल बनाकर जीवन साथी डॉट कॉम पर युवती से 6.41 लाख की ठगी: आरोपी गिरफ्तार
अमित जोशी, 'सतपुड़ा खबर':
जबलपुर: लखनऊ पुलिस ने जीवन साथी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक युवती से 6.41 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। नितिन मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने रक्षा मंत्रालय में नौकरी का फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर दिखाकर युवती को अपने जाल में फंसाया था।
एक्सीडेंट की झूठी कहानी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नितिन ने 7 जुलाई को जीवन साथी डॉट कॉम पर नितिन पाल के नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाई। उसने मड़ियांव क्षेत्र की एक युवती से संपर्क किया और उसे बताया कि वह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में उच्च पद पर तैनात है। उसने अपनी तैनाती का फर्जी दस्तावेज दिखाकर युवती का भरोसा जीत लिया। एक महीने के भीतर ही, उसने युवती को झूठी कहानी सुनाई कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और उसे पैसों की जरूरत है। इस बहाने से उसने अपने खाते में 4.61 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।
सर्विलांस से पकड़ा गया आरोपी
युवती की शिकायत के बाद, पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की। आरोपी की लोकेशन मध्य प्रदेश के जबलपुर में मिली। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर होटल 'लवली इन' के आसपास आरोपी की फोटो दिखाकर खोजबीन की। जानकारी मिली कि आरोपी वहीं ठहरा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में अपना नाम नितिन बताया और फर्जी प्रोफाइल के जरिए ठगी करने की बात स्वीकार की। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है और लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी व्यक्ति से संपर्क करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें