रविवार, 4 अगस्त 2024

बेटी की गवाही से खुला हत्या का राज

बेटी की गवाही से खुला हत्या का राज: ताऊजी ने मारी थी पापा को गोली, हादसा बताया था परिजनों ने

  



इंदौर, अमित जोशी, 'सतपुड़ा खबर':

इंदौर के तेजाजी नगर में 27 वर्षीय राहुल पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला अब हत्या का केस बन चुका है। पहले इसे हादसा बताया गया था, लेकिन 5 साल की मासूम बेटी तनवी की गवाही ने सच्चाई सामने ला दी। परिवार ने इसे बंदूक साफ करते समय दुर्घटनावश गोली चलने से हुई मौत बताया था, लेकिन तनवी ने बताया कि उसके पापा को ताऊजी रोहित पटेल ने गोली मारी थी।

घटना 9 अगस्त 2020 की है, जब राहुल के भाई दीपक की बेटी का सूरज और मूल पूजन का कार्यक्रम था। रात में घर के बाहर पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद राहुल घायल अवस्था में मिले। परिवार ने दावा किया कि यह हादसा था, और बंदूक साफ करते समय गोली चल गई थी। अगले दिन राहुल की मृत्यु हो गई, और पुलिस ने इसे एक्सीडेंटल डेथ के तौर पर दर्ज कर लिया।

कुछ महीने बाद, तनवी ने अपनी मां रंजीता को बताया कि उसने देखा था कि ताऊजी रोहित ने पापा को गोली मारी थी। यह सुनकर रंजीता हैरान रह गईं और उन्होंने ससुराल वालों से इस बारे में पूछा। परिवार ने पहले इसे मानने से इनकार किया, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि हत्या हुई थी। उन्होंने रंजीता को धमकी दी कि अगर उन्होंने शिकायत की तो उन्हें और उनके बच्चों को घर से निकाल दिया जाएगा।

रंजीता ने थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन, उन्होंने 2 मार्च 2022 को कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया। कोर्ट ने बेटी तनवी की गवाही, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, और बैलिस्टिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट के आधार पर यह साबित किया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी।

गवाह देवराज राजपूत, जो दुकान का मैनेजर था, ने भी घटना की सच्चाई उजागर की। उसने बताया कि राहुल और रोहित के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था और घटना के दिन रोहित के हाथ में बंदूक थी। कोर्ट ने इन सबूतों के आधार पर 15 जुलाई 2024 को रोहित पटेल और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या का केस चलाने का आदेश दिया।

इस घटना ने परिवार के भीतर चल रहे तनाव और संपत्ति विवाद को उजागर किया है, जिससे एक निर्दोष जीवन की बलि चढ़ गई। अब कोर्ट इस मामले में न्याय करेगा और दोषियों को सजा दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...