हेड कांस्टेबल के बेटे ने लगाई फांसी: खापा भाट में बंद कमरे में लगाई फांसी, शराब के नशे में उठाया कदम, पुलिस कर रही जांच
अमित जोशी, 'सतपुड़ा खबर छिंदवाडा: कुंडीपुरा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल महेश उइके के 22 वर्षीय बेटे आयुष उर्फ छोटू उइके ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना खापा भाट में हुई, जब आयुष ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और काफी देर तक बाहर नहीं आया। परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तब पाया कि आयुष फंदे से लटका हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी।
धर्म टेकड़ी चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि आयुष उइके शराब पीने का आदी था और अक्सर अपने कमरे में ही बंद रहता था। घटना के समय भी वह कमरे में बंद था, और परिवार ने सोचा कि वह सोया हुआ है। जब काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खोला, तो उसे देखने पर पता चला कि उसने फांसी लगा ली थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें