मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आरोग्य मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल को मध्य प्रदेश भारत रत्न से सम्मानित किया।
अमित जोशी सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा : शहर के प्रतिष्ठितआरोग्य मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल को उसकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरोग्य हॉस्पिटल के डायरेक्टर दीपक खंडेलवाल और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। यह सम्मान हॉस्पिटल की जनसेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आरोग्य मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ने अपनी सेवाओं से न केवल छिंदवाड़ा बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में एक मिसाल कायम की है। हम उनके समर्पण और परिश्रम के लिए गर्व महसूस करते हैं।"
आरोग्य हॉस्पिटल के डायरेक्टर दीपक खंडेलवाल ने इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा, "यह सम्मान हमारी टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हम आगे भी इसी प्रकार सेवा करते रहेंगे।"
पूरे शहर में इस खबर से हर्ष की लहर है और सभी ने हॉस्पिटल की टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें