शनिवार, 3 अगस्त 2024

एक थप्पड़ का बदला

 एक थप्पड़ का बदला: 9 वीं के छात्र की हत्या का खुलासा, आरोपी बोला- "बेइज्जती का बदला लेने किया मर्डर"

अमित जोशी, 'सतपुड़ा खबर': भोपाल के अर्जुन नगर में गुरुवार रात 9वीं कक्षा के छात्र ब्रजकांत पांडे (16) 
की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सोनू बाथम (18) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सोनू ने कबूल किया कि उसने सिर्फ एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए ब्रजकांत की हत्या की।



घटना का विवरण:

गुरुवार दोपहर को हुए विवाद में ब्रजकांत ने सोनू को थप्पड़ मारा था और बाद में पत्थर भी फेंका था। सोनू ने पुलिस को बताया कि उसकी "क्षेत्र में दबंगई" है, और ब्रजकांत की हरकत ने उसकी बेइज्जती कर दी थी। इस अपमान का बदला लेने के लिए उसने नाबालिग ब्रजकांत पर सूजे से हमला कर दिया। उसे विश्वास था कि इस हमले से ब्रजकांत की जान नहीं बचेगी। घटना के बाद सोनू मौके से फरार हो गया।

पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस ने सोनू बाथम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। टीआई मनोज पटवा ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार अभी तक बरामद नहीं किया गया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में भी नुकीले हथियार से हमले की पुष्टि हुई है।

वर्चस्व की लड़ाई:

डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि ब्रजकांत और सोनू के बीच वर्चस्व को लेकर पहले से विवाद था। दोनों अर्जुन नगर बस्ती के फेस वन में रहते थे। गुरुवार को हुए झगड़े में ब्रजकांत ने सोनू को थप्पड़ मारने के साथ पत्थर भी मारा था। मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया था।

थाने में हुई घटनाएं:

सोनू अपने पिता के साथ शिकायत दर्ज कराने टीटीनगर थाने पहुंचा, जहां ब्रजकांत भी आ गया। दोनों के बीच वहां भी बहस हुई। पुलिस ने ब्रजकांत को हिरासत में लिया और उसके पिता को बुलाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने आने में असमर्थता जताई और बेटे को जेल भेजने की बात कही। बाद में ब्रजकांत को क्षेत्र के रहने वाले भूरा और सोनू के पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

हत्या की योजना:

सोनू ने रात करीब 10:30 बजे ब्रजकांत पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। घायल ब्रजकांत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

परिवार का आरोप:

ब्रजकांत के पिता ब्रजलोचन पांडे ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने बिना सूचना दिए उनके बेटे को आरोपियों को सौंप दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। ब्रजकांत एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता था और दो बहनों के बीच वह इकलौता बेटा था।

इस मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...