बुधवार, 25 जनवरी 2023

सतपुड़ा खबर समाचार

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा 

नगर निगम महापौर विक्रम अहाके हंस नगर पार्क की जमीन एवं शिव मंदिर निर्माण का जायजा लेने पहुंचे।


महापौर विक्रम अहाके एवं अंबर दहाड़े वार्ड नंबर 4 हंस नगर कॉलोनी के शिव मन्दिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।


मंगलवार 24 जनवरी को महापौर विक्रम अहाके वार्ड नंबर 4 हंस नगर कॉलोनी मैं पहुंचे,  जहां पर वार्ड नंबर 4 की महिलाओं द्वारा महापौर जी का स्वागत किया। और वहा चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का कार्यक्रम मैं शामिल हुए। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी विनीता नीति एवं उनकी सहयोगी कार्यकर्ता ने वार्डों में स्वच्छता के विषय में वार्ड वासियों को संपूर्ण जानकारी दी और वार्डों में सफाई के लिए शपथ भी दिलवाई साथ ही उन्होंने वार्ड वासियों को यह भी जानकारी दी कि अगर आपके वार्डों में साफ-सफाई जैसे नाली, कचरा,झाड़ू नहीं लगना अन्य जो भी स्वच्छता को लेते हुए कोई शिकायत हो तो सबसे पहले वार्ड दरोगा को जानकारी दें अगर वार्ड दरोगा से आप संतुष्ट नहीं होते हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं टोल फ्री नंबर उन्होंने बताया 14420 मैं कॉल करके आप अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं और उन्होंने महिलाओं को एवं वार्ड वासियों को स्वच्छता अभियान के एप्स के बारे में भी जानकारी दी। 


वार्ड वासियों ने महापौर विक्रम अहाके को  बताया कि वार्ड नंबर 4 में पार्क के लिए 4200  स्क्वायर फीट डायवर्टेड जमीन कॉलोनाइजर के द्वारा छोड़ी गई थी जिस पर नगर निगम आयुक्त गढ़पाले जी के कार्यकाल में हंस नगर पार्क का बोर्ड भी वहां लगवाया गया किंतु आज तक वहां पर किसी प्रकार का कोई पार्क नहीं बन पाया और आस पास में गाय,भैंस बंधी होती हमेशा वहां काफी कचरा एवं गंदगी फैली रहती है। बार-बार निगम को जानकारी देने के बाद भी उक्त स्थान पर पार्क नही बनाया जा रहा है गाय, भैंस का तबेला ही बना हुआ है  वार्ड वासियों ने महापौर को वाडो में नाली की समस्या के विषय में भी जानकारी दी वार्ड वासियों ने बताया कि हमारे वार्ड में कई वर्षों से नालिया नहीं है जिस कारण वहां कई जगह पर गंदगी फैली हुई है मच्छरों का प्रकोप हमेशा बना रहता है।

महापौर विक्रम अहाके से हंस नगर की महिलाओं ने मंदिर निर्माण के लिए भी अपनी बातें रखी है उन्होंने बताया कि महिलाओं ने मिलकर चंदा कर के एक छोटा सा शिव मंदिर का निर्माण शुरू किया है जिसमें शिवलिंग की स्थापना भी की जा चुकी है किंतु मंदिर पूरी तरह अभी नहीं बन पाया है उन्होंने महापौर से मंदिर निर्माण के लिए भी प्रस्ताव रखा ।

और महापौर जी ने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द यहां पर पार्क भी बनाया जाएगा और मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाएगा ।

सोमवार, 23 जनवरी 2023

सतपुड़ा खबर सामाचार

"खुशियों की दास्तां"

 वीरेंद्र यादव के परिवार के भरण-भ्रम की 

समस्या दूर हुई।


छिंदवाड़ा शहर से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भरता राशि योजना के श्री वीरेंद्र यादव के परिवार के भरण-भ्रम की समस्या दूर हो गई ।

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा: छिंदवाड़ा शहर के श्याम टाकीज नरसिंगपुर रोड स्थित क्षेत्र में श्री वीरेन्द्र यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं । कोरोना काल में उनका चाट एवं गुपचुप ठेले का व्यवसाय पूरी तरह बंद हो गया था और उनके परिवार को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पडा। उनके चाट व गुपचुप का ठेला की जमा पूंजी परिवार को चलाने में समाप्त हो जाने से वे आर्थिक संकट से घिर गये थे।
इस दौरान उन्हें नगरपालिक निगम की स्वच्छता गाडी के प्रचार-प्रसार के माध्यम से पता चला कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत 10 हजार रूपये की कार्यशील पूंजी ऋण के माध्यम से बिना ब्याज के प्राप्त हो रही है । इस जानकारी ने उनके मन में एक नई आशा का संचार किया और उन्हें अपने व्यवसाय को पुन: प्रारंभ करने की प्रेरणा मिली ।
उन्होंने नगरपालिक निगम के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन कराकर बैंक को अपना ऋण प्रकरण भिजवाया जिससे ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स द्वारा उन्हें बिना ब्याज के 10 हजार रूपये की ऋण राशि प्राप्त हुई । इस ऋण पूंजी के माध्यम से उनका व्यवसाय पुनः चल पड़ा ।
इस दौरान उन्हें मोबाईल के माध्यम से राशि का लेन-देन करना भी सीखने को मिला। अब श्री वीरेन्द्र यादव अपने पंजाबी चाट एवं गुपचुप सेंटर के व्यवसाय से प्रतिदिन 400 रूपये की आय प्राप्त कर रहे हैं । उनके द्वारा बैंक के ऋण की सभी किश्तें नियमित रूप जमा की जा चुकी हैं।
इस योजना के माध्यम से अब वे अपने परिवार का पहले से और बेहतर ढंग से भरण-पोषण कर पा रहे हैं । इस योजना के माध्यम से उन्होंने पुन: 20 हजार रूपये का ऋण लेने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया है जिससे वे अपने परिवार को आर्थिक रूप से और अधिक सक्षम बनाकर आत्मनिर्भर हो सकें ।
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ पाकर अपने चाट व गुपचुप ठेला को पुनः और बेहतर ढंग से संचालित कर श्री वीरेन्द्र यादव काफी खुश हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

सतपुड़ा खबर समाचार


राष्ट्रीय हिंदू सेना की मातृशक्ति बैठक पातालेश्वर
 चौढा बाबा मंदिर में संपन्न हुआ

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा - राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू, नगर उपाध्यक्ष नवीन यादव की सहमति से पातालेश्वर के चौड़ाबाबा मंदिर मे मातृशक्ती नगर कार्यकारणी की बैठक हुई। जिसमे सैकडो मातृशक्तिया संगठन से जुडी एंव संगठन द्वारा निम्न पदो की नियुक्ती की गई। 
पातालेश्वर के चौड़ाबाबा मंदिर मे मातृशक्ति नगर अध्यक्ष वंदना विश्वकर्मा, श्रद्धा जैन के नेतृत्व मे बैठक सम्पन्न हुई, बैठक मे मातृशक्तिया को संगठन से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी है ओम के उच्चारण के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया।
समाज सेवा, हिंदुत्व, गौरक्षा, माताओ बहनो की रक्षा, एवम अन्य समाज सेवाओ के लिए माताओ बहनो को जागरूक किया गया सभी माता बहनो को संगठन में कार्य करने की पध्दति समझाई गई, और ओम के उच्चारण के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया। 
जिसमे सर्व सहमति से वार्ड नंबर 20 में अध्यक्ष रीना मालवी और नगर सचिव रीता मालवी को नियुक्त किया गया। अध्यक्ष और सचिव को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय हिंदू सेना के सैकडो मातृशक्ति मौजूद रही । 

रविवार, 22 जनवरी 2023

सतपुड़ा खबर समाचार

 राष्ट्र समर्पण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ. नरेंद्र श्रीवास पहुंचे कथा स्थल रॉयल चौक...


सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा :- राष्ट्र समर्पण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नरेंद्र श्रीवास ने हर हर महादेव का जयकारा दिया और  डॉ.नरेंद्र श्रीवास ने कहा कि आप सभी पिछले एक सप्ताह से हजारों की संख्या में शिवकथा महापुराण सुनते आ रहे हैं 


मैं आप सभी को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि आप सभी देवाधिदेव महादेव के बारे में प्रसिद्ध कथावाचक नंदकिशोर शास्त्री जी से कथा सुन रहे हैं। महादेव सबसे बड़ा अवघड़ दानी, ज्ञानी और ध्यानी है। महादेव ने ही दुनिया में सबसे पहले विवाह नाम की संस्था की स्थापना की, सबसे पहले संगीत की रचना की और सबसे पहले नृत्य की रचना की, जिसका तांडव नृत्य से हम सभी बखूबी पेश करते हैं। बिना शिव के ना तो राम की कथा हो सकती है और ना ही कृष्ण की... प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि भगवान शिव सभी दिशाओं में स्थित हैं। भगवान राम ने जहां उत्तर से दक्षिण की ओर यात्रा की वहीं भगवान कृष्ण ने उत्तर से पश्चिम की ओर यात्रा की। लेकिन एकमात्र शिव देश के हर कोने में विराजमान है। गांव गांव में शिव विराजमान है कोई उन्हें शिव कहते हैं। कोई शंकर, कोई महादेव, कोई पुरानादेव तो कोई बड़ा देव लेकिन प्रत्येक रूप में शिव की ही पूजा करते हैं।बिना शिव के ना तो राम की कथा हो सकती है और ना ही कृष्ण की।


शिव के बिना किसी का गुजारा संभव नहीं है, इसीलिए आज कथा सुनने हजारों की तादाद में आप सभी यहां उपस्थित है। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि भगवान शिव के हाथों में जहां डमरु है, त्रिशूल है, वहीं गले में सांप की माला और नंदी का भी विशेष स्थान है।

सतपुड़ा खबर समाचार

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला बैठक संपन्न हुई



5 फरवरी को रविदास जयंती पंचायत स्तर पर मनाने दिए निर्देश

सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा :- भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती ज्योति डेहरिया, पूर्व मोर्चा जिलाध्यक्ष जी.एस.पाटिलकर, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तुकाराम दुर्गे, सोहन बेलवंशी द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । बैठक में 5 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर पंचायत स्तर पर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया एवं आगामी संगठनात्मक कार्यो के विषयों पर चर्चा की गई । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि 5 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास जयंती पर मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मिलकर पंचायत स्तर पर जयंती मनाए और उन्होंने कहा कि आगामी समय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का विधानसभा सम्मेलन भी होगा ।  भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती ज्योति डेहरिया एवं भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तुकाराम दुर्गे ने भी कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन दिया । कार्यक्रम का संचालन मोर्चा महामंत्री रूपेश मानेराव ने किया एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री मनोज मंडराह द्वारा किया गया । इस अवसर पर राज गोनेकर,  निहाल गोदरे, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वंशकार, लोकेश डेहरिया, मंत्री मिथुन वंशकार, उमेश निकोसे महेन्द्र वस्त्राणे, शिवा डेहरिया, हेमंत चौहान, जगदीश डेहरिया, भगवानदास झा, नरेन्द्र ठबरे, सहदेव, मोहित, सतीश, निक्कू, घनश्याम, प्रकाश, प्रहलाद सहित बड़ी संख्या में मोर्चा के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

सतपुड़ा खबर

 शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में 

कैरियर मेला संपन्न


सतपुड़ा खबर छिन्दवाडा: सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम के मार्गदर्शन में गत दिवस शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में कैरियर मेला संपन्न हुआ । इस कैरियर मेले में कैरियर काउंसलर और विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने छात्राओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया ।


शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा के प्राचार्य श्री वसंत कुमार सनोडिया ने बताया कि कैरियर मेला में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा की सहायक प्राध्यापक डॉ.श्रीमती निधि चांडक डोडानी ने मुख्य वक्ता के रूप में पी.एस.सी.,यू.पी.एस.सी., नेट, स्लेट, शासकीय शालाओं में शिक्षण सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तार से जानकारी दी । डेनियलसन महाविद्यालय छिंदवाड़ा की सहायक प्राध्यापक श्रीमती रानी साहू और श्री अर्जुन टांडेकर ने स्व-रोजगार के लिये कौशल विकास के अंतर्गत ब्यूटी पार्लर, ड्रेस डिजाइनिंग, गृह उद्योग, कम्प्यूटर कोर्स, मैनेजमेंट पाठ्यक्रम आदि की जानकारी दी । व्याख्याता श्री सुनील जैन ने रोजगार पाने के लिये अंग्रेजी भाषा का महत्व बताते हुये कार्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिये प्रेरित किया । श्रीमती पूर्णिमा सहस्त्रबुध्दे ने जे.ई.ई., एन.ई.ई.टी., आई.सी.ए.आर., पी.व्ही.टी. जैसी प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी दी और सुश्री दीप्ति सिन्हा ने देश की महान सफल नारियों के जीवन पर प्रकाश डाला ।


प्राचार्य श्री सनोडिया ने भी छात्राओं को व्यक्तित्व निर्माण की प्रेरणा दी । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती गीता सर्वनन व डॉ.श्रीमती दिव्यनिधि पांडे ने और आभार प्रदर्शन श्रीमती किरण पशीने ने किया ।

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...